गिरिडीह: जिले के नामी होटल निखर में कार्यरत एक कर्मी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई. कर्मी की मौत को जहां होटल संचालक हादसा बता रहा हैं, तो वहीं परिजनों ने हत्या का शक जताया है. मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह का रहनेवाला था. मृतक का नाम सीताराम दास था. रविवार की देर रात तक वह होटल में ही काम करता रहा. इस बीच उसके परिजनों को होटल की तरफ से खबर दी गई कि सीताराम छत से गिर गया है. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है.
मामले की सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि रात मृतक ने परिजनों को फोन कर कहा था कि वह घर आएगा लेकिन नहीं आया. परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं मृतक को कई महीने से तनख्वाह नहीं मिली थी. परिजनों ने कहा कि चाकू से गोदकर सीताराम की हत्या की गई और इसे हादसे का स्वरूप देने का प्रयास किया गया.
ये भी देखें- शहीद जवान के परिजनों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
इधर, होटल संचालक इस मामले पर पूरी कहानी बताने से कतरा रहे हैं. बस इतना कहते हैं कि काम के दौरान दूसरे तल्ले से गिरकर कर्मी की मौत हुई है. घटना की जानकारी के बाद नगर थाना से अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार पहुंचे और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होगा कि सीताराम की हत्या हुई है या वह हादसे का शिकार हुआ है.