डुमरी, गिरिडीह: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का गिरिडीह के डुमरी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सुदेश महतो ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन नेता विहीन मोर्चा हो गया है.
सुदेश महतो ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियां देश के हित में नहीं सोचती. इन्हें देश की सुरक्षा का जरा भी ख्याल नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सामना करने के लिए महागठबंधन में अबतक किसी नेता के नाम का ऐलान भी नहीं हो सका है. आजसू सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश का समुचित विकास उन्हीं के कार्यकाल में हो रहा है.
आपको बता दें कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर एनडीए में आजसू पार्टी के खाते में गयी है. ऐसे में आजसू के नेता गिरिडीह में लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता से एनडीए को वोट देने के लिए कई सभा के द्वारा अपील कर रहे हैं.