गिरिडीह: पिकनिक स्पॉट खंडोली के पास बलगो जंगल में 7 फरवरी को जिस विशाल सिंह नाम के छात्र की अधजली लाश मिली थी. उस घटना के दिन छात्र 11 से 12 बजे के आसपास स्कूटी से अलकापुरी से पचम्बा की तरफ जाते हुए देखा गया था. स्कूटी पर जा रहे विशाल की तश्वीर सीसीटीवी में कैद है जिसकी कॉपी पुलिस को मिली है. अलकापुरी के अलावा गिरिडीह शहर से खंडोली जाने वाली एक अन्य सड़क पर भी स्कूटी पर विशाल देखा गया है. यह जानकारी घटना के बाद शहर से खंडोली की तरफ जानेवाली सभी सड़कों के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मिली है.
एंड्रॉइड मोबाइल में मिले कई राज: दूसरी तरफ अधजली लाश के पास ही मृतक विशाल का एंड्रॉयड मोबाइल मिला था. मोबाइल के लॉक को पुलिस महकमा के एक्सपर्ट ने खोला है और मोबाइल में कई चैट्स मिले हैं. जो चैट्स मिले हैं उसमें कई तरह की बात कही गईं हैं. इसके अलावा घटना से पहले मृतक की बात भी कुछ लोगों से हुई है. जिनसे मृतक की बात हुई है और जिन लोगों ने चैट्स किया था उनसे पुलिस ने पूछताछ की है. बताया जाता है कि इस मामले में अभी तक डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इस मामले में पचम्बा थाना इलाके के एक दवा दुकानदार से भी पूछताछ की गई है.
दवा दुकानदार से किस बात की जानकारी ली गई और मोबाइल के चैट्स में क्या था, इसका खुलासा करने से पुलिस बच रही है. मृतक विशाल के मोबाइल के ब्रॉउजिंग हिस्ट्री को भी पुलिस ने चेक किया है. यहां पर भी काफी चौकानेवाली जानकारी पुलिस को मिली है. यहां गूगल सर्च इंजन के माध्यम से कुछ ऐसी बातों को सर्च किया गया है जिसे देखकर अधिकारी चकित रह गए हैं. कहा जा रहा है इस कांड के उदभेदन में इंटरनेट पर खोजी गई इन बातों का भी पुलिस सहयोग ले सकती है.
कहां से आया था पेट्रोल: जिस जंगल में छात्र की लाश मिली थी वहां एक बोतल में लगभग आधा लीटर पेट्रोल भी मिला था. यहां पेट्रोल किसने लाया था और कहां से खरीदा गया था इसकी जांच की गई है.
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा: इधर, एसपी अमित रेणू भी घटनास्थल पहुंचे पर और जायजा लिया. यहां उनके साथ एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं. यहां बता दें कि घटना के बाद ही एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम में का गठन किया गया है. टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह के अलावा टेक्निकल सेल के कर्मियों ने कई बिदुओं पर पड़ताल की है.
जल्द हो उदभेदन की मांग: इस मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि छात्र की जिस तरह से अधजली लाश मिली है, वह हत्या की तरफ इशारा कर रही है. पुलिस को इस मामले का उदभेदन जल्द से जल्द करना चाहिए.