गिरिडीहः गोलगप्पा खाने के दौरान हुए विवाद में शुक्रवार को मारपीट हो गई. बाद में यह मामला बढ़ा और दोनों पक्षों में पथराव हो गया. इससे इलाके में तनाव है. इधर पथराव की सूचना पर पुलिस अधिकारी, जवान मौके पर पहुंचे हैं. दंडाधिकारी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. मामला पचम्बा इलाके का है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में फिर हुई सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश, धार्मिक स्थल पर पथराव
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को कुछ लड़के पचम्बा के हटिया रोड पर गोलगप्पे खा रहे थे. इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. लड़कों के इस भाषा का विरोध समीप के दुकानदार ने किया तो कहासुनी हो गई. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर दोबारा यही युवक कई लोगों के साथ वहां पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान जिस युवक से उनकी कहासुनी हुई थी उसके साथ जा उलझे. दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की, मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया. पथराव की इस घटना में कई घरों को नुकसान उठाना पड़ा है. स्थानीय महिला पिंकी ने बताया कि रात की बात आई गई हो गई थी लेकिन शुक्रवार दोपहर एक साजिश के तहत हमला किया गया.