गिरिडीह: जिला के परसन ओपी के केंदुआटोला से 3 नवंबर को लापता सगे भाई का शव 5 नवंबर को अर्धनिर्मित कुआं से मिलने के बाद मामले की जांच तेज कर दी गयी है. शुक्रवार को डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. डीआईजी उस कुआं पर भी पहुंचे, जहां बच्चों की लाश मिली थी. साथ ही साथ पीड़ित परिवार से भी डीआईजी ने कई जानकारी ली.
क्या कहते हैं डीआईजी
इस दौरान डीआईजी होमकर ने साफ कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल एसआईटी गठित की गयी है. इस एसआईटी एक नेतृत्व डीएसपी संतोष कुमार मिश्र करेंगे जबकि एसपी अमित रेणू मोनिटरिंग करेंगे. डीआईजी ने कहा कि हर हाल में इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द हो जायेगा. इससे पहले टेक्निकल सेल के एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया
सांसद ने कहा गंभीर है मामला, जल्द हो खुलासा
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी पीड़ित परिवार को मुलाकात की. सांसद ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही जल्द से जल्द मामले का खुलासा भी होना चाहिए.