गिरिडीह: नए साल के आगमन से पहले लोग गुजरते हुए साल के आखिरी में सैर सपाटा भी कर रहे हैं. गिरीडीह के मशहूर पर्यटन स्थल खंडोली में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है. हर रोज यहां पिकनिक मनाने वालों और घूमने आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनकी सुरक्षा को लेकर जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पूरे इलाके का जायजा लिया.
भयमुक्त माहौल देने की कोशिश: एसपी दीपक कुमार ने खंडोली में सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लेने के बाद कहा कि सैलानियों को भयमुक्त माहौल देना पुलिस प्रशासन की जिमेदारी है. उन्होंने कहा कि पिकनिक के मौसम में पुलिस के जवानों को पर्यटन स्थल पर चौकसी बरते ने निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोग अपने परिवार के बच्चों और महिलाओं के साथ सुरक्षित माहौल में सैर सपाटे का आनंद उठा सकें. उन्होंने कहा कि खंडोली पुलिस चौकी को ओपी बनाने का प्रस्ताव जाएगा. फिलहाल चौकी में महिला बल समेत आई आर बी के 15 जवानों को तैनात किया गया है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पर्यटक खंडोली पुलिस चौकी में फौरन सूचना दे.
मौके पर एसपी ने कहा कि पर्यटन स्थल में शराबियों और असामाजिक तत्वो पर नजर रखने की कड़ी हिदायत दी गई है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. मौके पर एसपी ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी और खंडोली की सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.
पर्यटकों की उमड़ रही भीड़: क्रिसमस के अवसर पर गिरीडीह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खंडोली में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सुबह से ही खंडोली में पिकनिक मनाने वालों और सैर सपाटा करने वालों का आगमन शुरू हो गया था. शाम तक पर्यटक अपने परिवार वालों के साथ खंडोली में घूमने के साथ साथ पिकनिक का आनंद लेते रहें. इस दौरान लोगों ने खंडोली पार्क और पहाड़ों में तफरीह का आनंद लिया, साथ ही खंडोली के विशाल जलाशय में नौका विहार का लुत्फ उठाया. क्रिसमस के अवसर पर अन्य दिनों की अपेक्षा खंडोली में पर्यटकों की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. गिरीडीह के अलावे अन्य जिलों के सैलानी यहाँ पहुंचे और खंडोली की मनोरम वादियों का जम कर लुत्फ उठाया.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम: खंडोली पर्यटन स्थल में सैलानियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी. पर्यटन स्थल में जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और हुड़दंगियों पर नजर रखी जा रही है. लोगों की भीड़ को देखते हुए 25 दिसंबर को मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान, एसआई विकेश मेहरा, प्रशांत कुमार, मुकेश भोगता, एएसआई पी एन राम दल बल के साथ मौके पर तैनात थे.
खंडोली मोड़ पर चला जांच अभियान: सोमवार सुबह से ही खंडोली मोड़ पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. खंडोली मोड़ पर सड़क से सट कर बैठे फुटपाथी दुकानदारों को सड़क के किनारे से हटाया गया. मौके पर पुलिस टीम के द्वारा बाइक राइडर्स और हुड़दंग करने वालों को रोक कर चेतावनी दी गई. एसडीपीओ ने कहा कि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस टीम मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है. ताकि लोग सुरक्षित माहौल में घूम सकें और यहां से अच्छा मैसेज लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह के खंडोली में 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस, जानिए इसके पीछे क्या है वजह