गिरिडीह: जिले के एक व्यक्ति की गाड़ी का नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. इसका खुलासा शुक्रवार को तब हुआ जब उसने पिकअप पर अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट लगा देखकर रोका. जांच में गाड़ी से अवैध शराब मिली तो उसने पुलिस को जानकारी दी. इस पर पहुंची पुलिस ने गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर मोगिंया मोड़ के पास से वाहन चालक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला है कि पिकअप पूर्व वार्ड पार्षद की है. पूर्व पार्षद पर अवैध शराब समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- भूखे रहकर शिक्षक दिवस मनाना बेमानी, शिक्षक दिवस के दिन ही राजधानी के शिक्षक देंगे धरना
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक पिकअप पर जो नंबर प्लेट लगी थी, वह प्रमोद कुमार गुप्ता की गाड़ी का था. यह देख उसने बोलेरो पिकअप को रोका और जांच की तो उसमें 30 पेटी अवैध शराब मिली. पिकअप में फर्जी नंबर लगाकर अवैध शराब बेचने का कार्य चल रहा था. इसके बाद प्रमोद ने इसकी सूचना महतोडीह पुलिस को दी. सूचना पर महतोडीह पुलिस पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया.पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.