ETV Bharat / state

10-10 लाख के इनामी प्रशांत-प्रभा समेत छह नक्सली भेजे गए जेल, नई बहाली के लिए इलाके में थे जमे - गिरिडीह पुलिस खबर

गिरिडीह में पुलिस और सीआरपीएफ के हत्थे चढ़े 10-10 लाख के इनामी नक्सली प्रशान्त, प्रभा व सुधीर किस्कू को जेल भेज दिया गया है. वहीं इनकी निशानदेही पर हथियार का जखीरा बरामद किया गया है.

six-naxalites-sent-to-jail-in-giridih
छह नक्सली भेजे गए जेल
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:36 PM IST

गिरिडीह: लंबी पूछताछ और जगह-जगह छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जोनल कमेटी मेंबर प्रशांत मांझी, प्रशांत की पत्नी प्रभा (दोनों पीरटांड़ के जोभी टोला छेकोडीह निवासी ), सुधीर किस्कू (दुमका जिला के कारीपहाड़ी निवासी) समेत गिरफ्तार किए गए दस्ता सदस्य रंजीत टुडू ( मधुबन थाना इलाके के ढोलकट्टा निवासी), छोटूलाल हांसदा ( मधुबन थाना इलाके के टेसाफूली निवासी) और बोकारो जिले के पेक नारायणपुर निवासी उज्जवल गंझू को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. इसके बाद इनके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय कारा भेजा गया. यह जानकारी एसपी अमित रेणू ने प्रेसवार्ता में दी.

देखें पूरी खबर
ऐसे हुई गिरफ्तारीएसपी अमित ने बताया कि क्षेत्र में नए नक्सलियों को संगठन में बहाल करना, संगठन के लिए लेवी वसूलना, इलाके में भय का माहौल पैदा करना, सरकारी कार्यों में बाधा डालना, हत्या करना, सरकारी भवनों को विस्फोट कर उड़ाने का काम प्रशांत और प्रभा का था. इनके इलाके में भ्रमणशील रहने की जानकारी लगातार मिल रही थी. वहीं सुधीर के भी के क्षेत्र में आने की जानकारी मिल रही थी. इस जानकारी के बाद कार्रवाई की गई और इन्हें पीरटांड़ थाना इलाके के बनासो और मंजीरा के बीच गिरफ्तार किया गया. वहीं प्रशांत और सुधीर की निशानदेही पर दुमका में छापेमारी की गई.गिरिडीह जिले से बरामद सामान
  • 195 गोली, दो मैगजीन के साथ एक एके 47 राइफल
  • 75 जिंदा गोली, चार मैगजीन के साथ दो रेग्यूलर कारबाइन
  • नक्सली वर्दी, पर्ची और डायरी
  • सोनी का रिकॉर्डर और दो चिप्स
  • सीआरपीएफ कैंप के विरोध में लिखा हुआ नारे का पन्ना
  • माओवादी क्रियाकलापों से संबंधित दो पत्र

दुमका जिला में बरामद सामान

  • एम 16 राइफल एक
  • 135 गोली के चार मैगजीन के साथ दो एसएलआर
  • 50 गोली दो मैगजीन के साथ दो इंसास राइफल
  • मैगजीन के साथ एक थ्री नॉट थ्री राइफल
  • पॉइंट 315 बोर का एक राइफल
  • इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर एक हजार पीस और जिलेटिन 05 पीस

प्रशांत मांझी के खिलाफ 32 कांड

  • एसपी ने बताया कि प्रशांत मांझी के खिलाफ कुल 32 कांड अंकित हैं.
  • इनमें मधुबन थाना कांड संख्या 07/16 यह घटना 07 अप्रैल 2016 की है. इस घटना में डेगापहाड़ी के समीप पुलिस से मुठभेड़ हुई थी.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 20/16. यह घटना मधुबन की है. इस घटना में संगठन के निष्काषित सदस्य उदय महतो के घर को उड़ा दिया गया था.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 02/17. इस घटना में बीरबल मुर्मू की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में की गई थी.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 10/17 और 12/17 पहली घटना में नक्सल मीटिंग के दौरान जब पुलिस पहुंची तो फायरिंग करते हुए भाग निकला था, जबकि दूसरे मामला पारसनाथ पहाड़ पर चंदाप्रभु
  • मंदिर के पास हथियार और गोला बारूद के साथ बारूदी सुरंग छिपाने से जुड़ा है. कांड संख्या 02/18 भी मुठभेड़ से जुड़ा हुआ है.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 11/18 यह घटना अतकी बाजारटांड़ की है. इस घटना में किशुन सोरेन नामक व्यक्ति की हत्या की गयी थी. पीरटांड़ थाना कांड संख्या 03/13 में भी हरलाडीह चांदनी चौक पर सोनेलाल हांसदा की हत्या से जुड़ा हुआ है.
  • इसके अलावा मधुबन थाना कांड संख्या 20/18, 01/19, 08/19, 01/18, पीरटांड़ थाना कांड संख्या 07/11, 46/12 मुठभेड़, 27/14, 40/18, निमियाघाट थाना कांड संख्या 67/14, डुमरी थाना कांड संख्या 27/19 बंकर बरामदगी, हथियार बरामदगी, पोस्टरिंग, फायरिंग से जुड़ा हुआ है.

लेवी-दहशत के लिए उड़ाया भवनों को
प्रशांत के खिलाफ पीरटांड़ थाना कांड संख्या 04/14 भी दर्ज हैं. यह मामला तुइयो के पंचायत भवन उड़ाने से संबंधित है. कांड संख्या 46/16 में पाण्डेयडीह स्थित मोसन महतो के घर को उड़ाया गया था. निमियाघाट थाना कांड संख्या 88/15 भी भवन उड़ाने से संबंधित है. इस मामले में अग्र परियोजना केंद्र के तीन भवनों को उड़ाया गया था. डुमरी थाना कांड संख्या 36/11 में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाया गया था. कांड संख्या 100/20 डुमरी लेवी मांगने और न देने पर निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला बोलकर मशीनों से जलाने से जुड़ा हुआ है.

चार के अपहरण में भी था शामिल
बताया गया कि प्रशांत वर्ष 2014 में रोजगार सेवक, फैलो छात्र समेत चार लोगों के अपहरण में भी शामिल था. इसे लेकर पीरटांड़ थाने में कांड संख्या 06/14 अंकित किया गया था. वहीं अपहृत लोगों को छुड़ाने गयी टीम को उड़ाने के लिए एक साथ 22 बारूदी सुरंगों को विस्फोट करने में भी प्रशांत शामिल था. इसे लेकर पीरटांड़ थाना कांड संख्या 07/17 दर्ज किया गया था. वहीं खुखरा थाना कांड संख्या 05/16 जीतपुर में बारूदी सुरंग विस्फोट कर सीआरपीएफ के जवानों को नुकसान पहुंचाने और 13/17 अम्बाडीह टोला में बारूदी सुरंग से जुड़ा हुआ मामला है.

प्रभा के खिलाफ दर्ज मामला
इसी तरह प्रभा के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें खुखरा थाना कांड संख्या 13/17, पीरटांड़ थाना कांड संख्या 40/18 और मधुबन थाना कांड संख्या 08/19 शामिल है. वहीं सुधीर किस्कू के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं.


कैंप के खिलाफ ग्रामीणों को उकसाने में भी था शामिल
एसपी ने बताया कि इसके अलावा हाल ही में सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप, पुलिस कैंप के निर्माण के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम भी यही लोग कर रहे थे. इनके पास से इस संदर्भ में नारा लिखा हुआ पेज भी बरामद हुआ है. एसपी ने कहा कि सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. नक्सल पर अभियान चलता रहेगा.

गिरिडीह: लंबी पूछताछ और जगह-जगह छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जोनल कमेटी मेंबर प्रशांत मांझी, प्रशांत की पत्नी प्रभा (दोनों पीरटांड़ के जोभी टोला छेकोडीह निवासी ), सुधीर किस्कू (दुमका जिला के कारीपहाड़ी निवासी) समेत गिरफ्तार किए गए दस्ता सदस्य रंजीत टुडू ( मधुबन थाना इलाके के ढोलकट्टा निवासी), छोटूलाल हांसदा ( मधुबन थाना इलाके के टेसाफूली निवासी) और बोकारो जिले के पेक नारायणपुर निवासी उज्जवल गंझू को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. इसके बाद इनके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय कारा भेजा गया. यह जानकारी एसपी अमित रेणू ने प्रेसवार्ता में दी.

देखें पूरी खबर
ऐसे हुई गिरफ्तारीएसपी अमित ने बताया कि क्षेत्र में नए नक्सलियों को संगठन में बहाल करना, संगठन के लिए लेवी वसूलना, इलाके में भय का माहौल पैदा करना, सरकारी कार्यों में बाधा डालना, हत्या करना, सरकारी भवनों को विस्फोट कर उड़ाने का काम प्रशांत और प्रभा का था. इनके इलाके में भ्रमणशील रहने की जानकारी लगातार मिल रही थी. वहीं सुधीर के भी के क्षेत्र में आने की जानकारी मिल रही थी. इस जानकारी के बाद कार्रवाई की गई और इन्हें पीरटांड़ थाना इलाके के बनासो और मंजीरा के बीच गिरफ्तार किया गया. वहीं प्रशांत और सुधीर की निशानदेही पर दुमका में छापेमारी की गई.गिरिडीह जिले से बरामद सामान
  • 195 गोली, दो मैगजीन के साथ एक एके 47 राइफल
  • 75 जिंदा गोली, चार मैगजीन के साथ दो रेग्यूलर कारबाइन
  • नक्सली वर्दी, पर्ची और डायरी
  • सोनी का रिकॉर्डर और दो चिप्स
  • सीआरपीएफ कैंप के विरोध में लिखा हुआ नारे का पन्ना
  • माओवादी क्रियाकलापों से संबंधित दो पत्र

दुमका जिला में बरामद सामान

  • एम 16 राइफल एक
  • 135 गोली के चार मैगजीन के साथ दो एसएलआर
  • 50 गोली दो मैगजीन के साथ दो इंसास राइफल
  • मैगजीन के साथ एक थ्री नॉट थ्री राइफल
  • पॉइंट 315 बोर का एक राइफल
  • इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर एक हजार पीस और जिलेटिन 05 पीस

प्रशांत मांझी के खिलाफ 32 कांड

  • एसपी ने बताया कि प्रशांत मांझी के खिलाफ कुल 32 कांड अंकित हैं.
  • इनमें मधुबन थाना कांड संख्या 07/16 यह घटना 07 अप्रैल 2016 की है. इस घटना में डेगापहाड़ी के समीप पुलिस से मुठभेड़ हुई थी.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 20/16. यह घटना मधुबन की है. इस घटना में संगठन के निष्काषित सदस्य उदय महतो के घर को उड़ा दिया गया था.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 02/17. इस घटना में बीरबल मुर्मू की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में की गई थी.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 10/17 और 12/17 पहली घटना में नक्सल मीटिंग के दौरान जब पुलिस पहुंची तो फायरिंग करते हुए भाग निकला था, जबकि दूसरे मामला पारसनाथ पहाड़ पर चंदाप्रभु
  • मंदिर के पास हथियार और गोला बारूद के साथ बारूदी सुरंग छिपाने से जुड़ा है. कांड संख्या 02/18 भी मुठभेड़ से जुड़ा हुआ है.
  • मधुबन थाना कांड संख्या 11/18 यह घटना अतकी बाजारटांड़ की है. इस घटना में किशुन सोरेन नामक व्यक्ति की हत्या की गयी थी. पीरटांड़ थाना कांड संख्या 03/13 में भी हरलाडीह चांदनी चौक पर सोनेलाल हांसदा की हत्या से जुड़ा हुआ है.
  • इसके अलावा मधुबन थाना कांड संख्या 20/18, 01/19, 08/19, 01/18, पीरटांड़ थाना कांड संख्या 07/11, 46/12 मुठभेड़, 27/14, 40/18, निमियाघाट थाना कांड संख्या 67/14, डुमरी थाना कांड संख्या 27/19 बंकर बरामदगी, हथियार बरामदगी, पोस्टरिंग, फायरिंग से जुड़ा हुआ है.

लेवी-दहशत के लिए उड़ाया भवनों को
प्रशांत के खिलाफ पीरटांड़ थाना कांड संख्या 04/14 भी दर्ज हैं. यह मामला तुइयो के पंचायत भवन उड़ाने से संबंधित है. कांड संख्या 46/16 में पाण्डेयडीह स्थित मोसन महतो के घर को उड़ाया गया था. निमियाघाट थाना कांड संख्या 88/15 भी भवन उड़ाने से संबंधित है. इस मामले में अग्र परियोजना केंद्र के तीन भवनों को उड़ाया गया था. डुमरी थाना कांड संख्या 36/11 में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाया गया था. कांड संख्या 100/20 डुमरी लेवी मांगने और न देने पर निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला बोलकर मशीनों से जलाने से जुड़ा हुआ है.

चार के अपहरण में भी था शामिल
बताया गया कि प्रशांत वर्ष 2014 में रोजगार सेवक, फैलो छात्र समेत चार लोगों के अपहरण में भी शामिल था. इसे लेकर पीरटांड़ थाने में कांड संख्या 06/14 अंकित किया गया था. वहीं अपहृत लोगों को छुड़ाने गयी टीम को उड़ाने के लिए एक साथ 22 बारूदी सुरंगों को विस्फोट करने में भी प्रशांत शामिल था. इसे लेकर पीरटांड़ थाना कांड संख्या 07/17 दर्ज किया गया था. वहीं खुखरा थाना कांड संख्या 05/16 जीतपुर में बारूदी सुरंग विस्फोट कर सीआरपीएफ के जवानों को नुकसान पहुंचाने और 13/17 अम्बाडीह टोला में बारूदी सुरंग से जुड़ा हुआ मामला है.

प्रभा के खिलाफ दर्ज मामला
इसी तरह प्रभा के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें खुखरा थाना कांड संख्या 13/17, पीरटांड़ थाना कांड संख्या 40/18 और मधुबन थाना कांड संख्या 08/19 शामिल है. वहीं सुधीर किस्कू के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं.


कैंप के खिलाफ ग्रामीणों को उकसाने में भी था शामिल
एसपी ने बताया कि इसके अलावा हाल ही में सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप, पुलिस कैंप के निर्माण के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम भी यही लोग कर रहे थे. इनके पास से इस संदर्भ में नारा लिखा हुआ पेज भी बरामद हुआ है. एसपी ने कहा कि सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. नक्सल पर अभियान चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.