गिरिडीह: जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत गादीकला गांव में रविवार तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये मौत कैसे हुई है. गांव में लगातार हो रही मौत के बाद डॉक्टरों की टीम प्रखंड में कैंप कर रही है.
देवरी प्रखंड के चिकनाडीह पंचायत के गादीकला गांव में मृतकों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. रविवार को 30 वर्षीय पिंटू राय की मौत हो गई. पिंटू गिरिडीह जिले के गावां थाना इलाके के जमडार का रहनेवाला था. पिंटू का ससुराल गादीकला गांव में ही था, जहां पहले से ही उसके साला गणेश राय और खेमचंद्र राय की मौत दो दिन पूर्व ही हो चुकी है. वहीं पिंटू के रिश्तेदार शांति देवी, मंजू देवी और रीना देवी की तबीयत खराब है. जिनको सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया गया है. गणेश के एक भाई सीताराम भी अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की है.
और पढ़ें- अमित शाह का झारखंड दौरा: गृह मंत्री की उपस्थिति में बाबूलाल थामेंगे बीजेपी का दामन
इनकी हो चुकी है मौत
बता दें कि रविवार दोपहर तक गादीकला गांव में अज्ञात बीमारी से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें पिंटू राय, गणेश राय, खेमचंद्र राय, सागर सिंह, डेगन यादव और सुग्गी महतो शामिल हैं. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगातार गांव में कैंप कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. वहीं, रविवार को इस मामले में मुख्यमंत्री ने गिरिडीह डीसी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.