गिरिडीह: तीन साल पहले सीजफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी रेंजरों को मुंहतोड़ जवाब देने के दौरान शहीद हुए गिरिडीह के लाल बीएसएफ के जवान सीताराम उपाध्याय को मरणोपरांत पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह ने शहीद की पत्नी रेशमी उपाध्याय को दिया. इस सम्मान से गिरिडीह का हर एक शख्स खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- शहीद सीताराम के शहादत दिवस में झलका पत्नी का दर्द, विधायक ने कहा- जल्द मिलेगी नौकरी
बता दें कि तीन साल पहले रमजान को देखते हुए भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी. इस दौरान सीमा सुरक्षाबल का जवान गिरिडीह के पालगंज निवासी सीताराम उपाध्याय की तैनाती सीमा पर था. अरनिया सेक्टर में तैनाती के दौरान 17-18 मई को पाकिस्तान के रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग शुरू कर दी. सीमा पर तैनात सीताराम उपाध्याय ने जवाबी फायरिंग की और दुश्मन देश के रेंजरों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजरों की गोली सीताराम को लगी और वे शहीद हो गए. शहादत के तीन साल बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस वीरता पदक से उन्हें सम्मानित किया गया.