गिरिडीह: शारदीय नवरात्र खत्म होने के बाद कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया गया. गिरिडीह में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी गायिका देवी ने अपने गीतों से समां बांधा.
कार्यक्रम सार्वजनिक दुर्गा मंडप पचंबा में आयोजित करवाया गया. इस कार्यक्रम में देवी ने मां दुर्गे के गीत 'निमिया की डायर मैया' से किया. इसके अलावे भी देवी ने कई भक्ति गीत गाए, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में अन्य कलाकारों ने भी अपनी कलाकारी से लोगों का मन मोह लिया.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: दुर्गोत्सव की धूम, मां की भक्ति में रमे लोग
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने किया. इस अवसर पर कई गणमान्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में झांकी भी दिखाई गई.