ETV Bharat / state

देवघर में आग ने मचाई तबाही, मीना बाजार की कई दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान - FIRE BREAKS OUT IN MEENA BAZAAR

देवघर में मीना बाजार में भीषण आग लग गई. घटना में कई दुकानें जलकर राख हो गई.

fire-broke-out-in-meena-bazar-of-deoghar
मीना बाजार में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 9:07 AM IST

देवघर: जिले के नगर थाना मीना बाजार के पास शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग की घटना में कई दुकानें जलकर राख हो गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी दुकानदार जब अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है.

दुकान के आसपास रहने वाले दुकानदार जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग काफी भयावह है. शुरुआत में लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करना शुरू किया. वहीं, कुछ लोगों के द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से हुए नुकसान को लेकर आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि यह असामाजिक तत्वों द्वारा आग की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

खुदरा व्यापारी संघ के सदस्य प्रमोद केसरी ने बताया कि मीना बाजार के दुकानदारों ने नगर निगम एवं जिला अधिकारी को कई बार बाजार में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सूचित किया गया है लेकिन अभी तक बाजार के किसी भी गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं हुई है. दुकानदारों ने बताया कि यदि दमकल की टीम नहीं आती तो देर रात मीना बाजार के सारे दुकानों में आग लग जाती. आगजनी की घटना में करीब एक करोड़ से ज्यादा रुपए के नुकसान हुए हैं. आठ से दस दुकानें जलकर राख हो गई है.

आग कैसे लगी अभी तक इसका स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है. पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है. यदि किसी व्यक्ति या असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है तो वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- राजीव कुमार, नगर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: बंद कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो लोग रह गए सन्न

ये भी पढ़ें: बस स्टैंड पर अचानक लगी आग, चार बसें जलकर राख

देवघर: जिले के नगर थाना मीना बाजार के पास शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग की घटना में कई दुकानें जलकर राख हो गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी दुकानदार जब अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है.

दुकान के आसपास रहने वाले दुकानदार जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग काफी भयावह है. शुरुआत में लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करना शुरू किया. वहीं, कुछ लोगों के द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से हुए नुकसान को लेकर आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि यह असामाजिक तत्वों द्वारा आग की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

खुदरा व्यापारी संघ के सदस्य प्रमोद केसरी ने बताया कि मीना बाजार के दुकानदारों ने नगर निगम एवं जिला अधिकारी को कई बार बाजार में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सूचित किया गया है लेकिन अभी तक बाजार के किसी भी गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं हुई है. दुकानदारों ने बताया कि यदि दमकल की टीम नहीं आती तो देर रात मीना बाजार के सारे दुकानों में आग लग जाती. आगजनी की घटना में करीब एक करोड़ से ज्यादा रुपए के नुकसान हुए हैं. आठ से दस दुकानें जलकर राख हो गई है.

आग कैसे लगी अभी तक इसका स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है. पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है. यदि किसी व्यक्ति या असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है तो वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- राजीव कुमार, नगर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: बंद कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर देखा तो लोग रह गए सन्न

ये भी पढ़ें: बस स्टैंड पर अचानक लगी आग, चार बसें जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.