गिरीडीह: बगोदर के मंझलाडीह चैत्र नवरात्रि चैती दुर्गा मंदिर में 50 सालों से बड़ी धूमधाम से मनते आ रहे हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन का सीधा असर देखने को मिल रहा है. दुर्गा पाठ के बाद मंदिर बंद हो जाता है और मंदिर परिसर में सन्नाटा पसर जाता है.
चैत्र नवरात्रि के मौके पर यहां भव्य मेला लगता था. मगर कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण इस बार मेला नहीं लगेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष गोविंद राणा ने बताया कि न तो मेला का आयोजन होगा और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम.
उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभा यात्रा भी नहीं निकाली जाएगी. बल्कि बगैर बाजे-गाजे के हीं सीमित लोगों के द्वारा दशमी तिथि को ही प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.