ETV Bharat / state

सरायकेला: सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मियों को किया शो-कॉज, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब - सरायकेला में स्वास्थ्यकर्मी को शो कॉज नोटिस जारी

सरायकेला में कोविड-19 के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को शो-कॉज जारी किया है. इसके साथ ही ड्यूटी से गायब रहने का आरोप भी लगा है. इन कर्मियों से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.

show cause notice issued for health worker in seraikela
सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 12:41 PM IST

सरायकेला: जिले के सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण बरवार ने कोविड-19 के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक समेत दो स्वास्थ्य कर्मियों को शो-कॉज जारी किया है. स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है. वहीं, सिविल सर्जन ने इन्हें 24 घंटे की मोहलत देकर जवाब मांगा है. इन कर्मियों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो सिविल सर्जन इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

तीन कर्मियों को किया शो-कॉज जारी

सरायकेला स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता केरकेट्टा, जिला डाटा मैनेजर बालमुकुंद यादव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक को शो-कॉज जारी किया गया है. सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर कहा है कि 5 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के प्रभारी चिकित्सक समेत दोनों स्वास्थ्यकर्मी कार्य से अनुपस्थित थे, जबकि इन्हें फोन पर संपर्क किया गया तो इन लोगों ने फोन भी रिसीव नहीं किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का कार्य हुआ था बाधित

जानकारी के अनुसार, इन स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई थी. जिला डाटा मैनेजर के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण कोविड-19 से संबंधित आपातकालीन कार्य बाधित हो रहा था. इसे लेकर सिविल सर्जन ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी देखें- पहले कांवरिया पथ से लेकर पूरे शहर भर में रहती थी शिवधुन की गूंज, अब मचा है कोरोना का शोर

वहीं, सिविल सर्जन ने पिछले सप्ताह ही पत्र जारी कर सभी पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित किया था कि कोविड-19 के कार्यों के दौरान पदाधिकारी और कर्मी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे. मुख्यालय छोड़ने से पहले विभाग के अधिकारी को सूचित करेंगे और वैसे कर्मियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

सरायकेला: जिले के सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण बरवार ने कोविड-19 के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक समेत दो स्वास्थ्य कर्मियों को शो-कॉज जारी किया है. स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है. वहीं, सिविल सर्जन ने इन्हें 24 घंटे की मोहलत देकर जवाब मांगा है. इन कर्मियों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो सिविल सर्जन इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

तीन कर्मियों को किया शो-कॉज जारी

सरायकेला स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता केरकेट्टा, जिला डाटा मैनेजर बालमुकुंद यादव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक को शो-कॉज जारी किया गया है. सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर कहा है कि 5 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के प्रभारी चिकित्सक समेत दोनों स्वास्थ्यकर्मी कार्य से अनुपस्थित थे, जबकि इन्हें फोन पर संपर्क किया गया तो इन लोगों ने फोन भी रिसीव नहीं किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का कार्य हुआ था बाधित

जानकारी के अनुसार, इन स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई थी. जिला डाटा मैनेजर के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण कोविड-19 से संबंधित आपातकालीन कार्य बाधित हो रहा था. इसे लेकर सिविल सर्जन ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी देखें- पहले कांवरिया पथ से लेकर पूरे शहर भर में रहती थी शिवधुन की गूंज, अब मचा है कोरोना का शोर

वहीं, सिविल सर्जन ने पिछले सप्ताह ही पत्र जारी कर सभी पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित किया था कि कोविड-19 के कार्यों के दौरान पदाधिकारी और कर्मी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे. मुख्यालय छोड़ने से पहले विभाग के अधिकारी को सूचित करेंगे और वैसे कर्मियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.