गिरिडीह: नगर थाना इलाके के चूड़ी मुहल्ला में गोलिबारी हुई है (Shootout In Giridih). दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की यह घटना हुई है. फायरिंग में मो. फिरोज के 26 वर्षीय पुत्र मो. बाबर को गोली लगी है. गोली बाबर के पेट में लगी है जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.
गोलीबारी के पीछे की मुख्य वजह की जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन कहा जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर ही यहां पर विवाद चला आ रहा था जिसके कारण फायरिंग हुई है. इधर मामले की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों के धर पकड़ का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.