ETV Bharat / state

गिरिडीह: अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - गिरिडीह में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे सरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:18 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. थाना क्षेत्र के नावाडीह इलाके में एक व्यक्ति के चाहरदीवारी के अंदर शव पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

शव मिलने से सनसनी

इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त किए जाने की मांग की है. स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तब सरिया पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची सरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने मामले का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि दूसरे इलाके में हत्या कर शव का यहां ठिकाना लगाया गया है. चूंकि घटनास्थल के आसपास कुछ भी साक्ष्य नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन आवास में 17 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को किया जा रहा सेनेटाइज

उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. शव का चेहरा किसी चीज से कुचला हुआ है. इससे उसकी पहचान होने में दिक्कत हो रही है. घटनास्थल पर एक थैली भी पड़ी हुई थी, जिसमें झाड़-फूंक का सामान था.

बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. थाना क्षेत्र के नावाडीह इलाके में एक व्यक्ति के चाहरदीवारी के अंदर शव पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

शव मिलने से सनसनी

इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त किए जाने की मांग की है. स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तब सरिया पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची सरिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आर एन चौधरी ने मामले का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि दूसरे इलाके में हत्या कर शव का यहां ठिकाना लगाया गया है. चूंकि घटनास्थल के आसपास कुछ भी साक्ष्य नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन आवास में 17 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिसर को किया जा रहा सेनेटाइज

उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. शव का चेहरा किसी चीज से कुचला हुआ है. इससे उसकी पहचान होने में दिक्कत हो रही है. घटनास्थल पर एक थैली भी पड़ी हुई थी, जिसमें झाड़-फूंक का सामान था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.