ETV Bharat / state

बंद अंडरग्राउंड माइंस में मिला लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर की बाइक, शव की खोज में जूटी एनडीआरएफ की टीम - ईटीवी भारत

सीसीएल के लापता इंस्पेक्टर के रेस्कयू में जुटी एनडीआरएफ और सीसीएल की टीम को बुधवार को कामयाबी मिली. रेस्कयू टीम ने कोलियरी के बंद माइंस में झग्गर डाला जिसमें बाइक फंस गयी, जिसके बाद बाइक को निकाला गया.

बंद अंडरग्राउंड माइंस में मिला लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर की बाइक
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 9:46 PM IST

गिरिडीह: जिले में सीसीएल के लापता इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह की रेस्कयू में जुटी एनडीआरएफ व सीसीएल की टीम को बुधवार की दोपहर कामयाबी मिली. बुधवार को टीम ने जैसे ही कोलियरी के बंद अंडरग्राउंड माइंस में झग्गर डाला तो बाइक फंस गयी. जिसके बाद बाइक को निकाला गया. बाद में पहुंचे एसडीपीओ पहुंचे और बाइक को जब्त किया.

बंद अंडरग्राउंड माइंस में मिला लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर की बाइक

ये भी पढ़े- आज रात को संन्यास ले सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी!


250 मीटर से अधिक पानी के कारण रेस्कयू टीम को परेशानी


एक जुलाई को मुफस्सिल थाना से वापस अपने क्वार्टर जाने के क्रम में लापता हुए सुरक्षा निरीक्षक जेपी की खोज 2 जुलाई से शुरू की गयी थी. चानक में 250 मीटर से अधिक पानी जमा रहने के कारण रेस्कयू में जुटी सीसीएल की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग रस्सी व खटिया के सहारे चानक के अंदर गये लेकिन पानी के सतह को देखकर वापस लौटना पड़ा. जिला प्रशासन के प्रयास से रांची से 17 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन गहराई देखकर पानी के अंदर जाने से इंकार कर दिया.


कैमरा के फुटेज में दिखी संदिग्ध चीजें


एक ओर चानक में झग्गर डालने का काम जारी रहा तो दूसरी ओर सीसीएल के अधिकारी कर्मी की खोज में हर उपाय करने में लगे हुए थे. रविवार को अंडर वाटर कैमरा मंगाया गया और जब उसे चानक के अंदर डाला गया तो संदिग्ध चीजें मिली. कैमरा के फुटेज में एक टायर जैसा भी कुछ सामान दिखा जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि संभवता लापता इंस्पेक्टर की बाइक चानक के अंदर ही है. जिले के एसपी ने कहा कि इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

गिरिडीह: जिले में सीसीएल के लापता इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह की रेस्कयू में जुटी एनडीआरएफ व सीसीएल की टीम को बुधवार की दोपहर कामयाबी मिली. बुधवार को टीम ने जैसे ही कोलियरी के बंद अंडरग्राउंड माइंस में झग्गर डाला तो बाइक फंस गयी. जिसके बाद बाइक को निकाला गया. बाद में पहुंचे एसडीपीओ पहुंचे और बाइक को जब्त किया.

बंद अंडरग्राउंड माइंस में मिला लापता सुरक्षा इंस्पेक्टर की बाइक

ये भी पढ़े- आज रात को संन्यास ले सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी!


250 मीटर से अधिक पानी के कारण रेस्कयू टीम को परेशानी


एक जुलाई को मुफस्सिल थाना से वापस अपने क्वार्टर जाने के क्रम में लापता हुए सुरक्षा निरीक्षक जेपी की खोज 2 जुलाई से शुरू की गयी थी. चानक में 250 मीटर से अधिक पानी जमा रहने के कारण रेस्कयू में जुटी सीसीएल की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग रस्सी व खटिया के सहारे चानक के अंदर गये लेकिन पानी के सतह को देखकर वापस लौटना पड़ा. जिला प्रशासन के प्रयास से रांची से 17 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन गहराई देखकर पानी के अंदर जाने से इंकार कर दिया.


कैमरा के फुटेज में दिखी संदिग्ध चीजें


एक ओर चानक में झग्गर डालने का काम जारी रहा तो दूसरी ओर सीसीएल के अधिकारी कर्मी की खोज में हर उपाय करने में लगे हुए थे. रविवार को अंडर वाटर कैमरा मंगाया गया और जब उसे चानक के अंदर डाला गया तो संदिग्ध चीजें मिली. कैमरा के फुटेज में एक टायर जैसा भी कुछ सामान दिखा जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि संभवता लापता इंस्पेक्टर की बाइक चानक के अंदर ही है. जिले के एसपी ने कहा कि इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

Intro:गिरिडीह. सीसीएल के लापता इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह की रेस्कयू में जुटी एनडीआरएफ व सीसीएल की टीम को बुधवार की दोपहर कामयाबी मिली. बुधवार को टीम ने जैसे ही कोलियरी के बंद अंडरग्राउंड माइंस में झग्गर डाला तो बाइक फंस गयी. जिसके बाद बाइक को निकाला गया. बाद में पहुंचे एसडीपीओ पहुंचे और बाइक को जब्त किया।Body:यहां बता दे कि एक जुलाई को मुफस्सिल थाना से वापस अपने क्वार्टर जाने के क्रम में लापता हुए सुरक्षा निरीक्षक जेपी की खोज 2 जुलाई से शुरू की गयी थी. 2 जुलाई की दोपहर से ही चानक के अंदर खोजबीन शुरू की गयी. चानक में 250 मीटर से अधिक पानी जमा रहने के कारण रेस्कयू में जुटी सीसीएल की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पङा. कई दफा लोग रस्सी व खटिया के सहारे चानक के अंदर गये परंतु पानी के सतह को देखकर वापस लौटना पङा. बाद में जिला प्रशासन के प्रयास से रांची से 17 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन गहराई देखकर पानी के अंदर जाने से इंकार कर दिया. एक ओर चानक में झग्गर डालने का काम जारी रहा तो दूसरी ओर सीसीएल के अधिकारी कर्मी की खोज में हर उपाय करने में लगे हुए थे. इस बीच रविवार को अंडर वाटर कैमरा मंगाया. सोमवार को सीसीएल के अधिकारियोंद की मौजूदगी में कैमरा को चानक के अंदर डाला गया तो संदिग्ध चीजें मिली. कैमरा के फुटेज में एक टायर जैसा भी कुछ सामान दिखा जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा कि संभवता लापता इंस्पेक्टर की बाइक चानक के अंदर ही है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इंस्पेक्टर की हत्या कर शव को चानक में ही डाला गया है.Conclusion:इधर एसपी ने कहा कि इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है जल्द गिरफ्तारी होगी.
बाइट 1: मो कमाल, एनडीआरएफ के पदाधिकारी
बाइट 2: सुरेन्द्र कुमार झा, एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.