गिरिडीहः जिले में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सदर अनुमंडल, सरिया बगोदर अनुमंडल और डुमरी अनुमंडल में धारा 144 लागू किया है. इन अनुमंडलों में धरना, प्रदर्शन, जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही एक साथ चार या उससे अधिक लोगों के जमावड़ा पर भी रोक है. इसके बावजूद शहर के झंडा मैदान में पोषण सखियों की ओर से बैठक की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. एसडीएम विशालदीप खलखो और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी महिला बल के साथ झंडा मैदान पहुंचे और बैठक कर रहे पोषण सखियों को सख्ती से हटाया.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह सदर में निषेधाज्ञा लागू, SDM ने जारी किया आदेश
एसडीएम ने पोषण सखियों को सख्त चेतावनी दिया. उन्होंने कहा कि जब धारा 144 लागू है तो कैसे भीड़ एकत्रित की गई. दोबारा बैठक की गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने गश्त भी तेज कर दी है. सदर अनुमंडल क्षेत्र के नगर थाना, पचम्बा थाना, मुफस्सिल थाना, बेंगाबाद, गांडेय, ताराटांड़, अहिल्यापुर इलाके में पुलिस के अधिकारी और जवान गश्त कर रहे हैं. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने भी अपने अधीनस्थ थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिए है. वहीं, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम भी संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाए हुए हैं.
धारा 144 लागू करने पर भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि धारा 144 के दायरे में सभी को लाना चाहिए. आमलोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर वनांचल कॉलेज परिसर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.