गिरिडीहः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 7वीं बटालियन ने झटका दिया है. पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखे गए विस्फोटक की खेफ को बरामद किया है. यह बरामदगी गिरिडीह और बिहार के जमुई के सीमावर्ती इलाके से की गयी है. बरामद विस्फोटकों में 1085 पीस जिलेटिन की छड़े और 410 पीस डेटोनेटर है.
सिधु कोड़ा को देना था विस्फोटक
जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार के साथ सीआरपीएफ को यह सूचना मिल रही थी नक्सलियों ने सीमावर्ती इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा है. यह भी जानकारी मिली थी विस्फोटक की खेप कुख्यात नक्सली कमांडर सिधु कोड़ा तक पहुंचाने की योजना थी लेकिन उससे पहले ही सिधु को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सिधु की गिरफ्तारी के बाद इस विस्फोटक को जंगल में ही छिपाकर रख दिया गया है. इसके बाद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. पुलिसिया पड़ताल में यह साफ हो गया कि नक्सलियों ने विस्फोटक को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अरवारा गांव के समीप छिपाकर रखा गया है. इसके बाद एएसपी दीपक कुमार, सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांड गोपाल गुप्ता, असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार व भेलवाघाटी थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और विस्फोटक की खेप को बरामद किया.
नक्सल मूवमेंट की ली जानकारी
एएसपी दीपक की अगुवाई में सीमावर्ती इलाके में चले सर्च अभियान के दौरान टीम ने हाल के नक्सल मूवमेंट की भी जानकारी ली. वहीं भेलवाघाटी थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिया.