ETV Bharat / state

गिरिडीह नाव हादसा अपडेट: सोमवार को 6 शव बरामद, 2 की तलाश अब भी जारी - गिरिडीह की खबर

पंचखेरो डैम में नाव हादसे के बाद लापता हुए 8 लोगों में से 6 का शव बरामद कर लिया गया है. बाकी बचे 2 लोगों की तलाश की जा रही है.

Search continues for missing people in Giridih boat accident
गिरिडीह नाव हादसा
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 2:54 PM IST

गिरिडीह: कोडरमा के बॉर्डर पर अवस्थित पंचखेरो डैम में डूबे लोगों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है. यहां NDRF की टीम डैम में अपनी तलाशी कर रही है. इस बीच डूबे व्यक्तियों में से 6 लोगों का शव निकाल लिया गया है. घटना के दूसरे दिन सुबह से ही दोनों जिला के अधिकारी यहां पहुंच गए. वहीं NDRF रांची की टीम सरोज कुमार के नेतृत्व में लगातार अपना काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:- Boat Capsizing in Giridih: पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता

नाव में भरने लगा पानी तो कूदकर भाग गया नाविक: इस घटना में तैर कर बाहर निकले प्रदीप सिंह ने जो कहानी बतायी है वह मौत के मंजर को दर्शाता है. प्रदीप ने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर अलग - अलग तीन परिवार के लोग पंचखेरो डैम घूमने गए थे. यहां पर डैम किनारे खडे़ नाविक रोहित से बात की तो उसने 300 रुपया में डैम में नौका - विहार करवाने की बात कही. इसके बाद सभी 9 लोगों को नाव में बैठाकर नाविक डैम में उतरा. थोड़ी देर में नाव के अंदर पानी भरने लगा और नाव डूब गया. प्रदीप बताते हैं कि इस दौरान दो बच्चों का हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद वह और नाविक तैर कर बाहर निकल गये. बाद में नाविक फरार हो गया.

देखें वीडियो


तबाह हो गया तीन परिवार:
खेती गांव के निवासी तीन परिवार के नौ सदस्य नाव पर सवार हुए थे. रविवार की छुट्टी के कारण तीनों परिवार के बच्चे बोटिंग करने की जिद कर रहे थे. बच्चों की खुशी के लिए अभिभावक भी तैयार हो गये और रविवार की सुबह करीब आठ बजे तीनों परिवार के लोग बाइक से ही बच्चों की लेकर डैम के लिए निकल गये. नाव पर प्रदीप अपने दो बच्चों पलक व शिवम, सीताराम यादव अपने तीन बच्चों सेजल कुमार, राजकुमार ऊर्फ हर्षल यादव तथा 3 वर्षीय समक्ष श्री तथा इसी गांव के दो किशोर राहुल सिंह व अमित सिंह सवार हुए थे और इस हादसे का शिकार हो गए. प्रदीप तो बच निकला लेकिन उसके दोनों बच्चों का पता नहीं चल सका है. जबकि सीताराम व सेजल की लाश मिली है.


डटे रहे दोनों जिले के डीसी और एसपी: दूसरी तरफ इस घटना के बाद रविवार की दोपहर से कोडरमा जिले के डीसी आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव, गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू यहां डटे रहे. इनके अलावा खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार के साथ दोनों जिले के कई अधिकारी डटे हुए हैं.

गिरिडीह: कोडरमा के बॉर्डर पर अवस्थित पंचखेरो डैम में डूबे लोगों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है. यहां NDRF की टीम डैम में अपनी तलाशी कर रही है. इस बीच डूबे व्यक्तियों में से 6 लोगों का शव निकाल लिया गया है. घटना के दूसरे दिन सुबह से ही दोनों जिला के अधिकारी यहां पहुंच गए. वहीं NDRF रांची की टीम सरोज कुमार के नेतृत्व में लगातार अपना काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:- Boat Capsizing in Giridih: पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता

नाव में भरने लगा पानी तो कूदकर भाग गया नाविक: इस घटना में तैर कर बाहर निकले प्रदीप सिंह ने जो कहानी बतायी है वह मौत के मंजर को दर्शाता है. प्रदीप ने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर अलग - अलग तीन परिवार के लोग पंचखेरो डैम घूमने गए थे. यहां पर डैम किनारे खडे़ नाविक रोहित से बात की तो उसने 300 रुपया में डैम में नौका - विहार करवाने की बात कही. इसके बाद सभी 9 लोगों को नाव में बैठाकर नाविक डैम में उतरा. थोड़ी देर में नाव के अंदर पानी भरने लगा और नाव डूब गया. प्रदीप बताते हैं कि इस दौरान दो बच्चों का हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद वह और नाविक तैर कर बाहर निकल गये. बाद में नाविक फरार हो गया.

देखें वीडियो


तबाह हो गया तीन परिवार:
खेती गांव के निवासी तीन परिवार के नौ सदस्य नाव पर सवार हुए थे. रविवार की छुट्टी के कारण तीनों परिवार के बच्चे बोटिंग करने की जिद कर रहे थे. बच्चों की खुशी के लिए अभिभावक भी तैयार हो गये और रविवार की सुबह करीब आठ बजे तीनों परिवार के लोग बाइक से ही बच्चों की लेकर डैम के लिए निकल गये. नाव पर प्रदीप अपने दो बच्चों पलक व शिवम, सीताराम यादव अपने तीन बच्चों सेजल कुमार, राजकुमार ऊर्फ हर्षल यादव तथा 3 वर्षीय समक्ष श्री तथा इसी गांव के दो किशोर राहुल सिंह व अमित सिंह सवार हुए थे और इस हादसे का शिकार हो गए. प्रदीप तो बच निकला लेकिन उसके दोनों बच्चों का पता नहीं चल सका है. जबकि सीताराम व सेजल की लाश मिली है.


डटे रहे दोनों जिले के डीसी और एसपी: दूसरी तरफ इस घटना के बाद रविवार की दोपहर से कोडरमा जिले के डीसी आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव, गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू यहां डटे रहे. इनके अलावा खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार के साथ दोनों जिले के कई अधिकारी डटे हुए हैं.
Last Updated : Jul 18, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.