गिरिडीह: नगर पुलिस ने संदिग्ध हालत में खड़ी बोलेरो से तांबा-पीतल का स्क्रैप बरामद किया है. साथ ही इस मामले में बोलेरो के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के निर्देश पर सअनि राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.
शनिवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार चालक कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया के गुरूद्वारा रोड के सौरभ कुमार कसेरा और खलासी कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के मांडो गांव के आलोक दास को अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया है.
ये भी देखें- रेलवे की खाली जमीन पर लगोगा सोलर पैनल, आम जनता भी उठा सकेंगे लाभ
इस संबंध में नगर थाना में सअनि राजीव कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में सिंह ने कहा है कि 14 फरवरी की देर शाम साढ़े सात बजे गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो बुलाकी रोड स्थित मस्जिद के पास संदिग्ध हालत में खड़ी है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देानुसार बुलाकी रोड पुलिस पहुंची तो वहां सफेद रंग की बोलेरो वाहन संख्या जेएच12टी/2385 खड़ी मिली.
वाहन में बैठे चालक और खलासी से जब पूछताछ किया गया तो बताया गया कि गाड़ी में तांबा-पीतल का स्क्रैप है. स्क्रैप को वे लोग कोडरमा लेकर जा रहे हैं. स्क्रैप का कागजात मांगने पर इन लोगों ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं की और न ही कोई संतोजनक जवाब दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि अवैध रूप से तांबा-पीतल के स्क्रैप का व्यापार किया जाता है.