ETV Bharat / state

विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी के बच्चों ने डीईओ को बताया कैसे काम करता है मस्तिष्क, एक्सीडेंट से कैसे बचे हम - झारखंड न्यूज

Exhibition in Sir JC Bose Girls High School. गिरिडीह सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल है. यहां के बच्चे हर रोज बेहतर कर रहे हैं. इन बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी, जिसे देखकर सब दंग रह गए.

Science exhibition in Sir JC Bose Girls High School Giridih
Science exhibition in Sir JC Bose Girls High School Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 9:56 PM IST

गिरिडीह सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी

गिरिडीहः झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के द्वारा उपलब्ध कराए गए उत्कृष्ट विद्यालयों के एकेडमिक कैलेंडर के तत्वावधान में सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह के साथ प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और पपीया सरकार ने किया.

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया. यहां बच्चों ने बहुत ही सुलझे हुए लहजे में वाहन कैसे चलाना चाहिए, हमारा मस्तिष्क कैसे काम करता है, धमनियों में खून कैसे दौड़ता है, इसकी जानकारी पदाधिकारी को दी. बच्चों के द्वारा दी जा रही जानकारी से जिला शिक्षा पदाधिकारी काफी प्रभावित भी हुईं. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना और उस परिकल्पना को जमीन पर उतरता देख काफी खुशी हो रही है. निजी विद्यालयों की तर्ज पर विद्यालय अपने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षिक क्रियाकलापों में निरंतर अग्रसर है. आज की इस प्रदर्शनी की भव्यता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राचार्य, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दी.

क्या क्या था प्रदर्शनी मेंः यहां लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में हार्ट अटैक उसके कारण और निवारण को लेकर विद्यार्थियों के लाइव मॉडल, रेन अलार्मिंग सिस्टम, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और अम्लीय वर्षा के कुप्रभावों को कम करने के उपाय, किडनी बचाओ ट्रैफिक सिस्टम, वोल्कानिक इरप्शन, रेस्पिरेटरी सिस्टम, न्यूरॉन इसके कार्य को लेकर के विद्यार्थियों ने एक से एक मॉडल और लाइव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्तमान समय के साथ सोलर और लूनर एक्लिप्स के कार्य प्रणाली का जीवंत प्रदर्शन के साथ छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान किया. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के जीवंत प्रदर्शन ने अतिथियों को अचंभित किया. इस प्रदर्शनी को आयोजित करने में वरीय शिक्षिका गीता कुमारी सिन्हा, अस्मिता प्रसाद, पपिया सरकार, राकेश कुमार का विशेष योगदान रहा.

वर्गवार परिणामः यहां आयोजित प्रदर्शनी के वर्ग नवम में प्रथम सृष्टि कुमारी, द्वितीय नूपुर कुमारी, तृतीय स्थान हंसिका पांडे को प्राप्त हुआ. वर्ग दशम में दीपिका पांडे और प्रज्ञा कुमारी प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय एवं अंतर कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 11वीं में आयशा कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी और रोशनी कुमारी द्वितीय जबकि श्रेया कुमारी को तृतीय स्थान मिला. जबकि 12वीं में प्रथम प्रिया सारस्वत का मॉडल रहा. इस दौरान संध्या संथालिया, राकेश कुमार, शोभा कुमारी, पुलेज मरांडी, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार, अख्तर अंसारी, समीर सोरेन, राजेंद्र प्रसाद, कुसुम कुमारी, खुर्शीद अंसारी, इंद्रदेव साहब, नाजिया साइन, सपना कुमारी, रेनू अग्रवाल, कामदेव प्रसाद यादव, अमरेश कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार सम्मिलित था.

ये भी पढ़ेंः

ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे नौनिहाल, जहां एक कमरे में होता है तीन-तीन कक्षा का संचालन!

झारखंड के इस स्कूल के बच्चों को दौड़ लगाने पर मिलता है अंडा! जानिए क्या है पूरा माजरा

गिरिडीह SP सर की क्लास, बच्चों से पूछा क्या बनोगे, बताया साइबर क्राइम से बचने के गुर

गिरिडीह सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी

गिरिडीहः झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के द्वारा उपलब्ध कराए गए उत्कृष्ट विद्यालयों के एकेडमिक कैलेंडर के तत्वावधान में सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह के साथ प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और पपीया सरकार ने किया.

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया. यहां बच्चों ने बहुत ही सुलझे हुए लहजे में वाहन कैसे चलाना चाहिए, हमारा मस्तिष्क कैसे काम करता है, धमनियों में खून कैसे दौड़ता है, इसकी जानकारी पदाधिकारी को दी. बच्चों के द्वारा दी जा रही जानकारी से जिला शिक्षा पदाधिकारी काफी प्रभावित भी हुईं. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना और उस परिकल्पना को जमीन पर उतरता देख काफी खुशी हो रही है. निजी विद्यालयों की तर्ज पर विद्यालय अपने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षिक क्रियाकलापों में निरंतर अग्रसर है. आज की इस प्रदर्शनी की भव्यता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राचार्य, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दी.

क्या क्या था प्रदर्शनी मेंः यहां लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में हार्ट अटैक उसके कारण और निवारण को लेकर विद्यार्थियों के लाइव मॉडल, रेन अलार्मिंग सिस्टम, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और अम्लीय वर्षा के कुप्रभावों को कम करने के उपाय, किडनी बचाओ ट्रैफिक सिस्टम, वोल्कानिक इरप्शन, रेस्पिरेटरी सिस्टम, न्यूरॉन इसके कार्य को लेकर के विद्यार्थियों ने एक से एक मॉडल और लाइव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्तमान समय के साथ सोलर और लूनर एक्लिप्स के कार्य प्रणाली का जीवंत प्रदर्शन के साथ छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान किया. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के जीवंत प्रदर्शन ने अतिथियों को अचंभित किया. इस प्रदर्शनी को आयोजित करने में वरीय शिक्षिका गीता कुमारी सिन्हा, अस्मिता प्रसाद, पपिया सरकार, राकेश कुमार का विशेष योगदान रहा.

वर्गवार परिणामः यहां आयोजित प्रदर्शनी के वर्ग नवम में प्रथम सृष्टि कुमारी, द्वितीय नूपुर कुमारी, तृतीय स्थान हंसिका पांडे को प्राप्त हुआ. वर्ग दशम में दीपिका पांडे और प्रज्ञा कुमारी प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय एवं अंतर कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 11वीं में आयशा कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी और रोशनी कुमारी द्वितीय जबकि श्रेया कुमारी को तृतीय स्थान मिला. जबकि 12वीं में प्रथम प्रिया सारस्वत का मॉडल रहा. इस दौरान संध्या संथालिया, राकेश कुमार, शोभा कुमारी, पुलेज मरांडी, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार, अख्तर अंसारी, समीर सोरेन, राजेंद्र प्रसाद, कुसुम कुमारी, खुर्शीद अंसारी, इंद्रदेव साहब, नाजिया साइन, सपना कुमारी, रेनू अग्रवाल, कामदेव प्रसाद यादव, अमरेश कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार सम्मिलित था.

ये भी पढ़ेंः

ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे नौनिहाल, जहां एक कमरे में होता है तीन-तीन कक्षा का संचालन!

झारखंड के इस स्कूल के बच्चों को दौड़ लगाने पर मिलता है अंडा! जानिए क्या है पूरा माजरा

गिरिडीह SP सर की क्लास, बच्चों से पूछा क्या बनोगे, बताया साइबर क्राइम से बचने के गुर

Last Updated : Dec 20, 2023, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.