ETV Bharat / state

गिरिडीह में रामनवमी: रामयण की थीम पर तैयार होकर स्कूल पहुंचे बच्चे, निकाली गई विशेष झांकी - बच्चों ने रामनवमी विशेष झांकी निकाली

गिरीडीह के स्कूलों में रामनवमी को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के लिए रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर रामायण की थीम पर बच्चे तैयार होकर स्कूल पहुंचे.

giridih news
ramnavmi in school
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:07 PM IST

गिरिडीह: रामनवमी के मौके पर स्कूली बच्चे अलग-अलग रूप में नजर आए. कोई मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, कोई पवन पुत्र हनुमान तो कोई माता सीता के रूप में नजर आया. इसके अलावा लक्ष्मण, वानर सेना और सबरी माता के रूप में भी बच्चे दिखे. इन बच्चों ने रामनवमी पर विशेष झांकी निकाली. इस दौरान रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी गीत पर बच्चे नाचते-झूमते नजर आए.

देखें विडियो

इसे भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा, भक्तों ने उत्साह के साथ लगाया महावीर झंडा

रामनवमी के मौके पर शनिवार को बगोदर प्रखंड के गोपालडीह में संचालित संस्कार स्कूल में रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया था. मौके पर बच्चे भगवान का रूप धारण किए पहुंचे. इन बच्चों का स्वागत और अभिनंदन स्कूल प्रबंधन द्दारा माथे पर तिलक लगाकर भी किया गया और आरती भी उतारी गई. इस उत्सव में भूमि, नमन, आयुष, उतम, नीरज, कृति, राधिका, संध्या, आलोक सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

गिरिडीह: रामनवमी के मौके पर स्कूली बच्चे अलग-अलग रूप में नजर आए. कोई मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, कोई पवन पुत्र हनुमान तो कोई माता सीता के रूप में नजर आया. इसके अलावा लक्ष्मण, वानर सेना और सबरी माता के रूप में भी बच्चे दिखे. इन बच्चों ने रामनवमी पर विशेष झांकी निकाली. इस दौरान रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी गीत पर बच्चे नाचते-झूमते नजर आए.

देखें विडियो

इसे भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा, भक्तों ने उत्साह के साथ लगाया महावीर झंडा

रामनवमी के मौके पर शनिवार को बगोदर प्रखंड के गोपालडीह में संचालित संस्कार स्कूल में रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया था. मौके पर बच्चे भगवान का रूप धारण किए पहुंचे. इन बच्चों का स्वागत और अभिनंदन स्कूल प्रबंधन द्दारा माथे पर तिलक लगाकर भी किया गया और आरती भी उतारी गई. इस उत्सव में भूमि, नमन, आयुष, उतम, नीरज, कृति, राधिका, संध्या, आलोक सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.