गिरिडीह: रामनवमी के मौके पर स्कूली बच्चे अलग-अलग रूप में नजर आए. कोई मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, कोई पवन पुत्र हनुमान तो कोई माता सीता के रूप में नजर आया. इसके अलावा लक्ष्मण, वानर सेना और सबरी माता के रूप में भी बच्चे दिखे. इन बच्चों ने रामनवमी पर विशेष झांकी निकाली. इस दौरान रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी गीत पर बच्चे नाचते-झूमते नजर आए.
इसे भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा, भक्तों ने उत्साह के साथ लगाया महावीर झंडा
रामनवमी के मौके पर शनिवार को बगोदर प्रखंड के गोपालडीह में संचालित संस्कार स्कूल में रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया था. मौके पर बच्चे भगवान का रूप धारण किए पहुंचे. इन बच्चों का स्वागत और अभिनंदन स्कूल प्रबंधन द्दारा माथे पर तिलक लगाकर भी किया गया और आरती भी उतारी गई. इस उत्सव में भूमि, नमन, आयुष, उतम, नीरज, कृति, राधिका, संध्या, आलोक सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.