गिरिडीह: जिले में आदिवासी बाहुल्य गांव में छात्राओं को स्वच्छ और स्वस्थ रहने का गुर सिखाया जा रहा है. इसके लिए सेनेटरी पैड भी बांटा जा रहा है. यूथ कल्चरल सोसायटी ने "स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या अभियान" के तहत आदिवासी बाहुल्य गांव बलीडीह, सहरपूरा, बारासोली, पंचायत गादी की 104 किशोरी छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड बांटा.
सोसायटी के कन्वेनर सोमनाथ केसरी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से संस्था सेनेटरी पैड बांटने का काम कर रही है और यह मूलभूत आवश्यकता की वस्तु में से एक है, बलीडीह, सहरपूरा, बारासोली कि सहिया से इन इलाकों में सेनेटरी पैड की कमी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: पीरटांड़ के लिए जेएसपीएलएस ने शुरू की 4 योजनाएं, लोगों को बनाया जायेगा स्वावलंबी
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छात्राओं की एक टीम का गठन किया गया, जो भविष्य में महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेगी. सोमनाथ केसरी ने बताया कि अब तक कुल रजिस्टर्ड 1217 किशोरी छात्राओं के बीच 7302 सेनेटरी पैड बांटा जा चुका है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहिया सुमंती देवी, सहिया यशवंती वर्मा, आशा कुमारी, दीपिका कुमारी, अंजली कुमारी, दीपिका, सरिता, पूजा, रजनी ब्यूटी आदि की भूमिका अहम रही.