गिरिडीह: शहर में एक पीडीएस दुकान में अनाज बांटने के दौरान हंगामा हो गया. वार्ड नंबर 30 के पचंबा गौशाला मोहल्ला में हुए इस हंगामे के दौरान लोगों ने डीलर सुमा देवी पर कम अनाज देने और अनाज में कंकड़-पत्थर मिलाकर वितरण करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि लोगों के हल्ला करने के बाद पचंबा थाना पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया. इस बाबत स्थानीय लोगों का आरोप था कि सुमा देवी सभी लाभुकों को राशन कम मात्रा में देती है. इस दौरान एक महिला का कहना था कि उनके पति की मौत होने के बाद उन्हें मिलने वाले अनाज में से आधा अनाज वो हर बार काट कर रख लेती है. हालांकि इस मामले में पूछे जाने पर डीलर सुमा देवी ने आरोपों को खारिज कर दिया. इनका कहना है कि वे सीधे गोदाम से अनाज लाती हैं और यहां उसे वितरित करती हैं. इस मामले में निगरानी समिति ने भी डीलर के पक्ष में ही अपना बयान दिया.
ये भी पढे़ं- JPCC ने केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणाओं को लेकर कहा- ये सिर्फ है शब्दों की बाजीगरी
उधनर सदर प्रखंड के परसाटांड पंचायत के मौसफडीह स्थित दीदी किचन में गुरुवार को खाना बनाने को लेकर दो महिला आपस मे भिड़ गई. बताया जा रहा है कि मौसफडीह में चार ग्रुप बनाया गया है. जिसमे लक्ष्मी ग्रुप, गुलाब ग्रुप, सीता ग्रुप और कमल ग्रुप शामिल है. इनमें से 3 ग्रुप एक तरफ और एक ग्रुप अलग है. इन्हीं दोनों ग्रुपों के बीच भिड़ंत हो गई. लोग एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे थे. वहीं, पुराने विवाद के बीच खाना बनाने के दौरान कहा-सुनी हुई.