गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के माल्डा बाजार में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के बाद बवाल हो गया. घटना के बाद लोग उग्र हो गए और माल्डा बाजार में पथराव शुरू कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होते ही बाजार में दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. सूचना पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया. काफी देर तक लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए. हालांकि एसडीएम धीरेन्द्र सिंह व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो बाद में पहुंचे और लोगों को समझाया. दूसरी तरफ आरोपी को खोजने के लिए पुलिस उसके घर गई लेकिन युवक परिवार समेत भाग गया. अब पुलिस मौके पर कैम्प किए हुए है. वहीं भीड़ को हटा दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड से अच्छा बिहार था, जहां सब काम हो जाते थेः रामेश्वर उरांव
क्या है मामलाः स्थानीय लोगों का कहना है कि मालडा की एक नाबालिग लड़की की साथ पिछले तीन दिनों से छेड़खानी की जा रही थी. शनिवार शाम को भी आरोपी ने लड़की पर अभद्र टिप्पणी की. लड़की घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और आरोपी को ढूंढ़ने लगी. हालांकि आरोपी भागने में सफल रहा. इधर देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और माल्डा बाजार में पथराव करने लगे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार कुमार यादव, माल्डा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, नगवां मुखिया प्रतिनिधि मो मिराज भी पहुंचे. पूर्व विधायक ने भी घटना की जानकारी ली. लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.