गिरिडीह: कोलकाता से गिरिडीह आने के क्रम में एक युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. गिरोह के सदस्य ने फ्रूटी पिलाया जिसके बाद युवक बेसुध हो गया और मोबाइल-नगदी गवां बैठा.
ये भी पढ़ें- रंगदारी की कमाई पर पुलिस की नजर, गैंगस्टर्स की संपत्ति का ब्यौरा जुटा कर किया जाएगा जब्त
भुक्तभोगी युवक मुफस्सिल थाना इलाके के बाघमारा (सिंदवरिया पंचायत) का रहनेवाला 32 वर्षीय सरोज कुमार वर्मा है. सरोज अभी सदर अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. अभी सरोज बहुत कुछ बता नहीं पा रहा है. वह इतना ही बताया कि गुरुवार को वह कोलकाता से गिरिडीह आनेवाली बस पर सवार हुआ था. इसी बस पर सवार होने वाले युवक से उसकी बातचीत होने लगी. बातचीत के क्रम में उक्त व्यक्ति ने खुद को गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित पांडेयजी दुकान के समीप का निवासी बताया. उस व्यक्ति ने बताया कि वह भी गिरिडीह जा रहा है और उसका टिकट नम्बर 14 है. बातचीत के क्रम में कोलकाता के बाबूघाट के पास उसे फ्रूटी पिलाया गया, जिसके बाद उसे ठीक से कुछ याद नहीं है. इतना याद है कि उसके पास का मोबाइल वही व्यक्ति ले चुका था.
इधर, युवक के पिता पंचायत समिति सदस्य प्रयाग वर्मा ने बताया कि उसका पुत्र बकाया पैसा लेने के लिए 27 अक्तूबर को कोलकाता गया था. 28 अक्तूबर की शाम उसका पुत्र बस पर सवार हुआ था. आज शुक्रवार को जब वह गिरिडीह पहुंचा तो बेहोशी की हालत में था. उसके पोता (पीड़ित का भतीजा) की नजर जब सरोज पर पड़ी तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में है. प्रयाग ने बताया कि सरोज का मोबाइल व नगदी गायब है. सम्भवतः वह नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. प्रयाग ने यह भी कहा कि अभी उसके पुत्र की तबीयत सुबह से बेहतर है.