गांडेय, गिरिडीहः जिले में एक बार फिर अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया है. बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने भीड़ भाड़ वाली जगह पर हथियार के बल पर नगदी और मोबाइल लूट ली. घटना ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची की है. फुलची पंचायत भवन में बिजली विभाग की ओर से बिल वसूली के लिए लगाए गए कैम्प को अपराधियों ने अपना टारगेट बनाया और जमा 63110 रुपये एवं मोबाइल आदि लेकर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देकर अपराधी पंचायत भवन के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से साइकिल को कुचलकर मनाया जीत का जश्न
जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखण्ड के फुलची पंचायत में बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल वसूली के लिए कैंप लगाया गया था. कैंप में ग्रामीण अपना बकाया बिजली बिल जमा कर रहे थे. इसी दरम्यान गुरुवार को दोपहर के बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी वहां आ धमके और हथियार लहराते हुए कर्मचारियों को काबू कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने कर्मचारियो के पास रखी बिल की जमा राशि 63110 रुपये और कर्मचारियों के दस हजार रुपये, मोबाइल लूट लिए. साथ ही भागते हुए अपराधी पंचायत सचिवालय का मेन गेट बाहर से बंद कर गए ताकि लोग बाहर न निकल पाए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोल कर कर्मियों को बाहर निकाला. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, अहलियापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, तराटांड़ थाना प्रभारी विकास पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद गांडेय, अहलियापुर और तराटांड़ थाना की पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है. घटना को लेकर कनीय अभियंता बिरसा उरांव के लिखित आवेदन पर ताराटांड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.