गिरिडीह: शहर के सिरसिया बरगंडा के पास उसरी नदी में दो युवक के बहने के बाद प्रशासन जाग गया है. प्रशासन ने निर्माणाधीन पुल पर आवागमन को रोक दिया है. घटना के बाद विधायक सुदिव्य कुमार, एसडीएम विशालदीप खलखो भी मौके पर पहुंचे. यहां निरीक्षण किया इसके बाद निर्माणाधीन पुल से आवागमन को रोक दिया गया. इतना ही नहीं नदी पर बने बांस के पुल को ध्वस्त भी कर दिया गया है. विधायक ने कहा कि अभी बांस के पुल को ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं एसडीएम विशालदीप खलखो ने कहा कि इस मार्ग से आवागमन को निषेध कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Giridih News: गूगल मैप से भटके तीन युवक उसरी नदी की तेज धार में बहे, दो का पता नहीं
काफी मशक्कत के बाद मिला शव: इधर, नदी में बहे दोनों युवक मनीष और आनंद का शव बरामद कर लिया गया है. सबसे पहले आनंद के शव को अरगाघाट के पास बरामद किया गया तो दोपहर लगभग तीन बजे मनीष के शव को मेट्रोस घाट के पास से बरामद किया गया.
डटी रही पुलिस: इधर, शव को बरामद करने के लिए जहां खंडोली के गोताखोर के साथ आसपास के लोग जुटे रहे. वहीं विधि व्यवस्था के लिए डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर विनय राम, कमलेश पासवान, रामनारायण चौधरी भी घटना स्थल पर डटे रहे.
क्या है मामला: यहां बता दें कि गिरिडीह के बेंगाबाद से हजारीबाग वापस जाने के क्रम में तीन युवक उसरी नदी में बह गए थे. एक युवक तो तैर कर निकल गया लेकिन दो युवक लापता हो गए. बाद में मामले की सूचना पर प्रशासन एक्टिव हुआ और दोनों युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला गया.