ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, जैन तीर्थस्थल मधुबन की सड़क का फिर से किया गया कालीकरण - ईटीवी भारत की खबर का असर

जैन तीर्थस्थल मधुबन में चल रहे सड़क मरम्मत के काम में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त किया गया है. जिस स्थान पर बारिश के दौरान कालीकरण किया गया था, वहां की सड़क को उखाड़ कर फिर से बनाया गया है.

road of pilgrimage site Madhuban
road of pilgrimage site Madhuban
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 8:11 PM IST

गिरिडीहः जैन तीर्थस्थल मधुबन की मुख्य सड़क की मरम्मत का काम हो रहा है. इसमें गड़बड़ी की शिकायत लोगों ने की थी. यहां बारिश के दौरान सड़क का कालीकरण कर दिया गया था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद पथ निर्माण विभाग के अधिकारी जागे और कार्रवाई की गई है. जिस स्थान पर बारिश के समय कालीकरण किया गया था, वहां सड़क को उखाड़ा गया है और फिर से कालीकरण किया गया है(road of pilgrimage site Madhuban was repaired again).

इस कार्रवाई के बाद मधुबन के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. मधुबन के अमर तुरी ने कहा कि लोगों की बातों को ईटीवी भारत ने जगह दी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई हुई है. इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बारिश के बीच कालीकरण हुआ था. जिसे दुरुस्त कर दिया गया है(road of pilgrimage site Madhuban was repaired again). कहा कि बाकी का कार्य प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है.

देखें पूरी खबर
काफी प्रयास के बाद हो रहा है कामः यहां बता दें कि जैन तीर्थस्थल मधुबन की सड़क बदहाल ही थी. इसे स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने गंभीरता से लिया था और इस सड़क की सम्पूर्ण मरम्मती के लिए प्रयास शुरू किया. प्रयास का फल भी मिला और 2 करोड़ की लागत से सड़क मरम्मती का काम शुरू हुआ. 20 जुलाई को इस कार्य का शिलान्यास मंत्री जगरनाथ महतो और विधायक सुदिव्य कुमार ने किया था. काम शुरू किया गया लेकिन लोगों ने गड़बड़ी की शिकायत की. शिकायत को स्थानीय विधायक ने भी गंभीरता से लिया था और संबंधित विभाग को साफ निर्देश दिया था कि कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अब खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग रेस हुआ है.

गिरिडीहः जैन तीर्थस्थल मधुबन की मुख्य सड़क की मरम्मत का काम हो रहा है. इसमें गड़बड़ी की शिकायत लोगों ने की थी. यहां बारिश के दौरान सड़क का कालीकरण कर दिया गया था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद पथ निर्माण विभाग के अधिकारी जागे और कार्रवाई की गई है. जिस स्थान पर बारिश के समय कालीकरण किया गया था, वहां सड़क को उखाड़ा गया है और फिर से कालीकरण किया गया है(road of pilgrimage site Madhuban was repaired again).

इस कार्रवाई के बाद मधुबन के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. मधुबन के अमर तुरी ने कहा कि लोगों की बातों को ईटीवी भारत ने जगह दी जिसके बाद त्वरित कार्रवाई हुई है. इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बारिश के बीच कालीकरण हुआ था. जिसे दुरुस्त कर दिया गया है(road of pilgrimage site Madhuban was repaired again). कहा कि बाकी का कार्य प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है.

देखें पूरी खबर
काफी प्रयास के बाद हो रहा है कामः यहां बता दें कि जैन तीर्थस्थल मधुबन की सड़क बदहाल ही थी. इसे स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने गंभीरता से लिया था और इस सड़क की सम्पूर्ण मरम्मती के लिए प्रयास शुरू किया. प्रयास का फल भी मिला और 2 करोड़ की लागत से सड़क मरम्मती का काम शुरू हुआ. 20 जुलाई को इस कार्य का शिलान्यास मंत्री जगरनाथ महतो और विधायक सुदिव्य कुमार ने किया था. काम शुरू किया गया लेकिन लोगों ने गड़बड़ी की शिकायत की. शिकायत को स्थानीय विधायक ने भी गंभीरता से लिया था और संबंधित विभाग को साफ निर्देश दिया था कि कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अब खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग रेस हुआ है.
Last Updated : Aug 23, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.