गिरिडीहः जिला मुख्यालय से टुंडी होते हुए धनबाद जाने वाली पथ पर लोगों का चलना दूभर हो गया है. इस पथ पर मोहनपुर के समीप रोड जाम लग रहा है. शुक्रवार की मध्य रात्रि से भी इस स्थान पर जाम लगा रहा. 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार लगे जाम की वजह से लोग परेशान रहे. इस जाम की वजह इस स्थान पर अधूरा पुल है. जाम में फंसे लोगों ने इस पुल का निर्माण पूर्ण करने की मांग रखी है. दूसरी तरफ पथ निर्माण विभाग का कहना है कि डीवीसी के जिद के कारण यह पुल बन नहीं पा रहा है.
क्या है पूरा मामलाः दरअसल गिरिडीह टुंडी मुख्य सड़क की मजबूतीकरण व चौड़ीकरण का शिलान्यास अक्टूबर 2019 में ही हुआ था. जिसमे पुल निर्माण व यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम भी करना है. यह सड़क अधिकांश जगह बन भी गई लेकिन मोहनपुर से चतरो के बीच में पड़नेवाले पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका. पुल का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ इस वजह से यहां पर सड़क का भी निर्माण नहीं हुआ. ऐसे में इस स्थान पर सड़क जाम की समस्या आम हो गई है. इस स्थान पर आये दिन भारी वाहन भी ब्रेकडाउन हो जाता है और इस वजह से भी जाम लगता है. शुक्रवार की रात को इसी स्थान पर भारी वाहन खराब हो गया और लोग जाम में जा फंसे.
क्या कहता है पथ निर्माण विभागः इस मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार से फोन पर बात की गई. इनका कहना है कि उनकी ही जमीन पर डीवीसी ने खम्भा गाड़ दिया है अब इस खम्भा को हटाने के लिए ढाई करोड़ जमा करने को कहा जा रहा है. कुछ राशि को जमा भी किया गया है लेकिन डीवीसी खम्भा हटाना ही नहीं चाहता. कहा कि इस पूरे प्रकरण से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार के साथ साथ डीसी भी वाकिफ हैं. सभी लोग अपने स्तर से इस मामले का हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द डीवीसी खंभा को हटा दे और पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके.