गिरिडीह: जिले के खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ के पास स्कार्पियो के धक्के से चार अलग-अलग बाइक में सवार जैप के जवान समेत चार लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी पिकेट में पदस्थापित जैप के हवलदार अब्दुल जब्बार और भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चंदली गांव के घनश्याम तुरी थे.
घायल जैप जवान के मुताबिक गुरुवार की शाम को घोरंजी साप्ताहिक हाट से अलग अलग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में तेज गति से गुजर रहे स्कॉर्पियो वाहन ने दोनों बाइक सवार को चपेट में ले लिया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो ने पहले हवलदार अब्दुल जब्बार को टक्कर मारी. इसके बाद अन्य बाइक सवार को टक्कर मारते हुए भाग निकला.
ये भी देखें- रांची में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत 14 घायल
इधर घायल जैप के हवलदार अब्दुल जब्बार और युवक घनश्याम तुरी को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया. जहां पर दोनों का उपचार हुआ. उपचार के बाद हवलदार अब्दुल जब्बार को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.