बगोदर,गिरिडीहः जिला में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. ये घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मढ़ेला के पास हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, इस हादस में एक युवकी मौत हो गयी जबकि दूसरा लड़का जख्मी हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल में लग गयी है.
इसे भी पढ़ें- Seraikela Road Accident: हाइवा और बाइक की टक्कर, हादसे में युवक की मौत पर लोगों ने किया हंगामा
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मढ़ेला के पास शनिवार को देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिया है. घटना के बाद जीटी रोड के एक लाइन पर आधे घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. घटना के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
बगोदर में सड़क हादसा को लेकर बताया जाता है कि डुमरी से बगोदर की ओर आ रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर सवार रवि महतो नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. मृतक रवि महतो बगोदर के पोखरिया का रहने वाला था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हादसे के बाद सड़क जामः जीटी रोड में सड़क दुर्घटना की वजह से वहां जाम की स्थिति बन गयी. एक लेन पर आधे घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. क्योंकि घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इससे एक लेन पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. पहुंची के मौके पर पहुंचने के बाद शव को उठाया गया और रोड पर परिचालन को दुरुस्त कराया गया. इधर होली के पूर्व हुई इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. हादसे की सूचना मिलने पर इलाके के मुखिया प्रदीप महतो, भाकपा माले नेता पूरन महतो, पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे हुए थे.