बगोदर,गिरिडीहः जिला के बगोदर में जीटी रोड पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना हुई. इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद जीटी रोड के एक लेन पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा.
इसे भी पढ़ें- Road Accident In Dhanbad: 407 ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद जीटी रोड के एक लाइन पर कुछ देर तक के लिए आवागमन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जाता है कि जीटी रोड अटका की ओर एक ही दिशा में बाइक और ट्रक जा रहे थे, आगे-आगे जा रही बाइक को पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. इस टक्कर से बाइक सवार एक युवक की जान चली गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बगोदर स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इस हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच गए और घटना के विरोध में कुछ देर के लिए जीटी रोड पर उतर आए इससे आवागमन प्रभावित रहा. इधर घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक का चालक और उपचालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए. मृतक की पहचान बोकारो जिले के हुरलूंग निवसी शहीद अंसारी के रुप में की गई है. घायलों में उसी गांव के इम्तियाज अंसारी व अली अंसारी शामिल है.