गिरिडीहः जिला के रांची मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई. यह दुर्घटना मधुबन मोड़ के समीप है. इस हादसे में दो महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में अहमदाबाद की रेवा चटर्जी और बिहार के पटना की शोभा चटर्जी हैं. जबकि घायलों में डॉली चटर्जी, तानी चटर्जी और आशीष चटर्जी शामिल हैं. उन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जाता है कि गिरिडीह शहर के अलकापुरी में वैवाहिक समारोह था. इसी समारोह में शामिल होने के लिए ये सभी आए थे. यहां पर शादी समारोह के बाद सभी मारुति डिजायर कार पर सवार होकर बोकारो के चंद्रपुरा जा रहे थे. इसी दौरान चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से सभी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा रेवा चटर्जी और शोभा चटर्जी को मृत घोषित कर दिया गया.
गिरिडीह से रिटायर्ड हुई थीं रेवा चटर्जीः इधर बताया जाता है कि रेवा चटर्जी गिरिडीह समाहरणालय में कार्यरत थीं और यहीं से सेवानिवृत हुई थीं. जबकि शोभा की बेटी और दामाद अधिकारी बताए जाते हैं. इस घटना की सूचना पर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. दूसरी तरफ सूचना पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- रांची में सड़क दुर्घटनाः ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत, एक जख्मी
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में सड़क दुर्घटना, बाइक और कार की टक्कर में दो युवक की मौत
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में सड़क दुर्घटनाः गैस सिलेंडर से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक शिक्षक की मौत