ETV Bharat / state

Road accident in Giridih: 6 घंटे में जीटी रोड पर दो सड़क दुर्घटना, दो की मौत, कई स्कूली बच्चे घायल - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना हुई है. बगोदर थान क्षेत्र के जीटी रोड पर 6 घंटे के अंतराल में दो हादसे हुए. ट्रक से पिकअप वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से कई स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं.

Road accident in Giridih GT road two died and Many school children injured in separate incidents
कोलार्ज इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 1:20 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में 6 घंटे के अंदर हुई दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 की संख्या में स्कूली बच्चे घायल हो गए. मृतकों में पश्चिम बंगाल निवासी पिकअप वैन में सवार मो. खुर्शीद और इरफान अंसारी शामिल है. इसमें मो. खुर्शीद के शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है जबकि इरफान अंसारी की धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने इन दोनों घटनाओं की पुष्टि की है और पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Latehar: लातेहार में बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद डाला, दोनों की हुई दर्दनाक मौत

जीटी रोड माहुरी के पास सोमवार को सुबह में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादस में प्राइवेट स्कूल की एक शिक्षिका सहित 6 बच्चे घायल हो गए. स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन को अज्ञात मालवहक ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें सवार एक शिक्षिका सहित 6 बच्चे घायल हो गए. जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया घायलो को लेकर बगोदर अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज किया गया. घायलों में जीसन अंसारी, उमर अंसारी, इश्तियाक अंसारी, मनतशा प्रवीण, मोसिन अंसारी, शुबूल गोसिया और फातमा खातुन शामिल है. सभी एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे हैं. इधर घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे एवं घायलों का हालचाल लिया. बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि रविवार देर रात और सुबह सुबह जीटी पर रोड पर ही दो हादसे हुए. जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं सुबह स्कूल वैन दुर्घनाग्रस्त होने से कई बच्चे और एक शिक्षिका घायल हुई हैं.

ट्रक से पिकअप वैन की टक्करः सड़क हादसे को लेकर बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में जीटी रोड़ पर ब्रेकडाउन कंटेनर खड़ी थी. रविवार को रात्रि ढाई बजे के करीब उस कंटेनर से पहले एक ट्रक टकराया था. इसके बाद ट्रक से पिकअप वैन की टक्कर हो गई. जिससे वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर मो. मोकिम घायल हो गये. इस घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिया. साथ ही घायलों को बगोदर सीएचसी भिजवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में 6 घंटे के अंदर हुई दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 की संख्या में स्कूली बच्चे घायल हो गए. मृतकों में पश्चिम बंगाल निवासी पिकअप वैन में सवार मो. खुर्शीद और इरफान अंसारी शामिल है. इसमें मो. खुर्शीद के शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है जबकि इरफान अंसारी की धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने इन दोनों घटनाओं की पुष्टि की है और पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Latehar: लातेहार में बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद डाला, दोनों की हुई दर्दनाक मौत

जीटी रोड माहुरी के पास सोमवार को सुबह में स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादस में प्राइवेट स्कूल की एक शिक्षिका सहित 6 बच्चे घायल हो गए. स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन को अज्ञात मालवहक ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें सवार एक शिक्षिका सहित 6 बच्चे घायल हो गए. जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया घायलो को लेकर बगोदर अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज किया गया. घायलों में जीसन अंसारी, उमर अंसारी, इश्तियाक अंसारी, मनतशा प्रवीण, मोसिन अंसारी, शुबूल गोसिया और फातमा खातुन शामिल है. सभी एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे हैं. इधर घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे एवं घायलों का हालचाल लिया. बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि रविवार देर रात और सुबह सुबह जीटी पर रोड पर ही दो हादसे हुए. जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं सुबह स्कूल वैन दुर्घनाग्रस्त होने से कई बच्चे और एक शिक्षिका घायल हुई हैं.

ट्रक से पिकअप वैन की टक्करः सड़क हादसे को लेकर बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में जीटी रोड़ पर ब्रेकडाउन कंटेनर खड़ी थी. रविवार को रात्रि ढाई बजे के करीब उस कंटेनर से पहले एक ट्रक टकराया था. इसके बाद ट्रक से पिकअप वैन की टक्कर हो गई. जिससे वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर मो. मोकिम घायल हो गये. इस घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिया. साथ ही घायलों को बगोदर सीएचसी भिजवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.