गांडेय, गिरिडीह: दुमका एनएचबी 114 ए पर बेंगाबाद में मवेशी को बचाने के क्रम में एक बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जबकि उसके बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. आनन फानन में युवक को बेंगाबाद पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए गिरिडीह भेजा गया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया है. घटना रविवार की दोपहर बेंगाबाद रेंज ऑफिस के पास घटी है.
मिली जानकारी के अनुसार फिटकोरिया पंचायत के घुठिया स्थित छछन्दों निवासी गोविंद राणा का पुत्र रौशन कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेंगाबाद बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रातडीह स्थित रेंज ऑफिस के सामने एक मवेशी अचानक उसके बाइक के आगे आ गया. मवेशी को बचाने के चक्कर में युवक का बाइक अनियंत्रित हो गया और वह विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की जद में आ गया. दुर्घटना में ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. जबकि इस हादसे में युवक का एक पैर बुरी तरह कुचल गया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर लग गई. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस एवं एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए भेजा गया. वहीं पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
गिरिडीह दुमका एनएच 114 ए पर बेंगाबाद इलाके में मवेशियों के कारण लगातार दुर्घटनाएं घटती होती हैं. कुछ स्थानों पर मवेशी सड़क पर घूमते रहते हैं. ऐसे में मवेशियों के अचानक किसी वाहन के सामने आ जाने से लगातार दुर्घटनाएं होती रहीं हैं. दुर्घटना का शिकार होकर कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. बावजूद इसके मवेशी के मालिक सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं.