जमुआ, गिरिडीह: जिले में चावल की कालाबाजरी के शक पर ग्रामीणों ने एक वाहन को पकड़कर गिरिडीह की देवरी पुलिस को सौंपा है. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए वाहन में लगभग दस क्विंटल चावल होने का अनुमान है. चावल प्लास्टिक की बोरी में भरा हुआ है. इधर, ग्रामीणों द्वारा चावल लदे मालवाहक को पकड़े जाने की सूचना पर एसआई पीकू प्रसाद के नेतृत्व में देवरी पुलिस ने रात में रामुशरण गांव पहुंचकर चावल लदे वाहन को जब्त कर लिया. इस मामले में रामुशरण गांव के ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को आवेदन देकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की देर रात वाहन की आवाज सुनाई देने पर बाहर निकलकर देखा तो वाहन में बीस पैकेट चावल लदा हुआ था. वहीं, चावल के संबंध में पूछताछ करने पर गांव के तीन लोगों के द्वारा मारपीट कर चावल लदे वाहन को भगाने का प्रयास किया जाने लगा. इस दौरान देवरी पुलिस को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा मौके पर चावल लदे वाहन को जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: सीएजी रिपोर्ट के बाद घेरे में रिम्स के चिकित्सक और पदाधिकारी, 35 लाख के घोटाले की खबर
इधर, देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार से चार बोरी चावल जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार एक ऑटो को चालक के द्वारा चतरो बाजार में सड़क के किनारे बने नाला पर उतारा जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा चावल के संबंध में पूछे जाने पर ऑटो का चालक चावल को छोड़कर भाग निकला. इसके बाद एएसआई केदार यादव के नेतृत्व में चतरो बाजार पहुंचकर देवरी पुलिस द्वारा चावल को जब्त कर लिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि रामूशरण गांव में ग्रामीणों द्वारा चावल लदे एक मलवाहक को पकड़कर सुपुर्द किया गया है. वहीं, चतरो बाजार में लवारिस अवस्था में चार बोरी चावल बरामद की गई है. इसे लेकर संबंधित विभाग को जानकारी दे दी गई है.