गिरिडीह: बीते शुक्रवार-शनिवार की रात को मुठभेड़ में गोली चलने से धनबाद का एक युवक घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान धनबाद के बरवड्डा थाना इलाके के धर्मपुर निवासी दुर्गा महतो ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया. मौत के बाद दुर्गा का शव उसके गांव पहुंचा जहां पर मृतक के परिजनों ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाया है. मृतक दुर्गा के पिता शनिचर महतो ने इस कांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग रखी है. साथ ही साथ सवाल भी उठाया है.
ये भी पढ़ें- Encounter in Giridih: अपराधियों-पुलिस में मुठभेड़, एक को लगी गोली
मृतक के पिता का कहना है गिरिडीह पुलिस खूब मजबूर हो गई थी तब भी उसे पैर या हाथ पर गोली मारनी चाहिए थी न कि माथे पर. पैर हाथ में गोली लगती तो शायद दुर्गा जिन्दा रहता. मृतक के घरवाले बताते हैं कि दुर्गा ड्राइवर था और टेम्पो के साथ अन्य वाहन चलाता था. शुक्रवार की रात को दो लोग आये और उसे गाड़ी चलाने के लिए साथ ले गए. दूसरे दिन पता चला कि दुर्गा के सिर पर पुलिस ने गोली मार दी है और उसका इलाज रिम्स में चल रहा है.
क्या है मामला: यहां बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की रात को मुफ्फसिल थाना इलाके के कोलीमारण के पास फायरिंग हुई थी. गिरिडीह पुलिस के मुताबिक पीरटांड़ थाना इलाके के हरलाडीह ओपी को यह सूचना मिली थी की स्विफ्ट डिजायर कार पर चार-पांच अपराधी हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर हरलाडीह ओपी पुलिस ने उक्त वाहन को खोजा और फिर पीछा करना शुरू किया. इसके बाद उक्त वाहन द्वारा पीरटांड थाना का बैरियर भी तोड़ दिया गया. यहां के बाद भी पुलिस द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया जाता रहा. बाद में कोलीमारण के पास उक्त वाहन पुलिस की घेराबंदी में आ गया. पुलिस के मुताबिक यहीं पर मुठभेड़ हुई जिसमें गोली वाहन पर सवार युवक को लगी. इस घटना के बाद गिरिडीह पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
अपराधियों की खोज में पुलिस: इधर गिरिडीह पुलिस का कहना है कि इस घटना में मृतक के साथ अपराधी ही कार पर सवार थे. अपराधियों की पहचान हो चुकी है. फरार अपराधियों की खोज में लगातार छापेमारी हो रही है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.