गिरिडीह: पीडीएस डीलर राशन बांट नहीं रहा था. इससे गुस्साए कार्डधारियों ने डीलर को घेर लिया. कार्डधारियों द्वारा इसकी सूचना भाकपा माले नेता राजेश यादव को दी. राजेश यादव पहुंचे. यहां ग्रामीणों के समक्ष बैठे पीडीएस संचालक ने भी अपनी गलती जनता के समक्ष मानते हुए 2 महीने का अंगूठा लगवाकर एक चौथाई राशन दिए जाने के मामले में 10 दिनों के भीतर शेष राशन देने का कमिटमेंट किया. फिर ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने माले नेता के मार्गदर्शन में एक आवेदन एमओ के नाम पर लिखकर कार्डधारकों और ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवाकर उन्हें प्रेषित किया.
ये भी पढ़ें- पीडीएस डीलर से राशन लेने से ग्रामीणों ने किया इनकार, फरियाद लेकर पहुंचे डीसी के पास
यह पूरा मामला सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत कोदैया का है. सूचना पर पहुंचे राजेश यादव मामले की सारी जानकारी लेकर गिरिडीह प्रखंड के एमओ को फोन कर वस्तुस्थिति बताई और समस्या के समाधान की मांग की. एमओ ने 5 दिनों के भीतर वंचित कार्डधारकों को राशन बंटवाने का आश्वासन दिया. इसपर कार्डधारी संतुष्ट हुए.
मौके पर माले नेता ने कहा कि किसी भी कीमत पर जनता का राशन चोरी होने नहीं दिया जाएगा. इसी तरह से संगठित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में उचित हस्तक्षेप की भी मांग की. इस दौरान मुख्य रूप से पहाड़पुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह वार्ड सदस्य किशोर मुर्मू, उप मुखिया प्रतिनिधि निर्मल मंडल, ठाकुर मंडल, प्रयाग मंडल, झारखंडी मंडल सहित बड़ी तादाद में महिला पुरुष मौजूद थे.
राशन बांटने का दिया गया आदेश- एमओ: सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान मरांडी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की जेठु चौडे नामक डीलर राशन नहीं बांट रहा है. इस मामले में तुरंत ही डीलर को राशन बांटने का निर्देश दिया गया हैं. आगे कार्डधारियों की शिकायत पर जांच होगी.