ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-सरकार फैला रही भ्रष्टाचार की महामारी - गिरिडीह में रघुवर दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रांची से देवघर जा रहे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गिरिडीह में प्रदेश की हेमंत सरकार पर करारा प्रहार किया. यहां मीडिया से बातचीत में रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार राज्य में भ्रष्टाचार की महामारी फैला रही है. राज्य की वन संपदा और जमीन की लूट मची है.

bjp workers welcome to national vice president raghuvar das
गिरिडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का स्वागत किया
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 3:31 AM IST

गांडेय, गिरिडीहः सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को रांची से देवघर जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिए गिरिडीह के बेंगाबाद में रूके. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में हर तरफ लूट मची हुई है.

देखें पूरी खबर

मीडिया से बातचीत में दास में विधानसभा चुनाव की हार की टीस दिखी. उन्होंने कहा कि सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में ही राज्य की जनता को अपनी गलती का एहसास हो गया है. राज्य की खनिज संपदा कोयला, बालू, पत्थर एवं सरकारी जमीन की लूट की खुली छूट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से जनता ही नहीं, उनके पदाधिकारी भी त्रस्त हैं.

महागठबंधन पर वार-जनता को चुनाव में किया गुमराह

रघुवर दास ने कहा कि महागठबंधन दल के नेताओं ने दुष्प्रचार कर जनता को दिग्भ्रमित किया और राज्य में अपनी सरकार बनाई मगर महज नौ माह बीतने के दौरान ही जनता हेमंत सरकार के क्रियाकलापों को समझ गई है. दुमका एवं बेरमो उप चुनाव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अपनी गलती सुधरेगी. कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने हेमंत सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेलने में व्यस्त है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने किया ट्वीट

पुरानी सरकार की कल्याणकारी योजना बंद

रघुवर दास ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार बदले की भावना में काम कर रही है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में झारखंड के आमजनों एवं किसानों के लिए चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार ने सिर्फ बदले की भावना से बंद कर दिया है. उन्होंने महिलाओं के लिए पचास लाख की संपत्ति को एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, मुफ्त गैस चूल्हा व सिलेंडर देने समेत अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं को बंद कर सरकार ने साबित कर दिया कि उन्हें झारखंड की गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है.

नौकरी पर सरकार ने ठीक से नहीं रखा पक्ष

रघुवर दास ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपना गांव अपना काम योजना के तहत विकास कार्यों के लिए सीधे ग्राम विकास समिति को फंड मुहैया कराने की योजना चलाई थी, इसे भी इस सरकार ने बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ कमीशनखोरी की हिमायती है. नियुक्तियों के नाम पर वसूली का मंशा रखती है. सरकारी शिक्षक नियुक्ति को रद्द किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंडी मूलवासियों से उनका हक छिनने का काम किया है. सरकार की ओर से कोर्ट में ठीक से पक्ष नहीं रखा गया. इससे आठ हजार झारखंडी युवाओं की नौकरी छीन गई.

ये भी पढ़ें-नक्सल ऑपरेशन में बेगुनाह ग्रामीण की हत्या का मामला, आरोपी CRPF अधिकारी की होगी गिरफ्तारी

वापसी का जताया भरोसा

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि नियुक्तियों को रद्द कर दिया जाय ताकि नए सिरे से नियुक्तियां निकालकर पैसे कमाया जाय. रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह राज्य के एक-एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा की बात है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में उनकी पार्टी राज्य में शानदार वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के लिए राजनीति करती आई है, फिलहाल झारखंड में कानूनों का माखौल उड़ाया जा रहा है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद गिरिडीह पहुंचे रघुवर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गिरिडीह पहुंचे रघुवर दास का भाजपाइयों ने ढोल नगाड़े के साथ अभिन्नदन किया. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी.

गांडेय, गिरिडीहः सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को रांची से देवघर जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिए गिरिडीह के बेंगाबाद में रूके. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में हर तरफ लूट मची हुई है.

देखें पूरी खबर

मीडिया से बातचीत में दास में विधानसभा चुनाव की हार की टीस दिखी. उन्होंने कहा कि सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में ही राज्य की जनता को अपनी गलती का एहसास हो गया है. राज्य की खनिज संपदा कोयला, बालू, पत्थर एवं सरकारी जमीन की लूट की खुली छूट दे दी गई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से जनता ही नहीं, उनके पदाधिकारी भी त्रस्त हैं.

महागठबंधन पर वार-जनता को चुनाव में किया गुमराह

रघुवर दास ने कहा कि महागठबंधन दल के नेताओं ने दुष्प्रचार कर जनता को दिग्भ्रमित किया और राज्य में अपनी सरकार बनाई मगर महज नौ माह बीतने के दौरान ही जनता हेमंत सरकार के क्रियाकलापों को समझ गई है. दुमका एवं बेरमो उप चुनाव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अपनी गलती सुधरेगी. कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने हेमंत सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेलने में व्यस्त है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने किया ट्वीट

पुरानी सरकार की कल्याणकारी योजना बंद

रघुवर दास ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार बदले की भावना में काम कर रही है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में झारखंड के आमजनों एवं किसानों के लिए चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार ने सिर्फ बदले की भावना से बंद कर दिया है. उन्होंने महिलाओं के लिए पचास लाख की संपत्ति को एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, मुफ्त गैस चूल्हा व सिलेंडर देने समेत अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं को बंद कर सरकार ने साबित कर दिया कि उन्हें झारखंड की गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है.

नौकरी पर सरकार ने ठीक से नहीं रखा पक्ष

रघुवर दास ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपना गांव अपना काम योजना के तहत विकास कार्यों के लिए सीधे ग्राम विकास समिति को फंड मुहैया कराने की योजना चलाई थी, इसे भी इस सरकार ने बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ कमीशनखोरी की हिमायती है. नियुक्तियों के नाम पर वसूली का मंशा रखती है. सरकारी शिक्षक नियुक्ति को रद्द किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंडी मूलवासियों से उनका हक छिनने का काम किया है. सरकार की ओर से कोर्ट में ठीक से पक्ष नहीं रखा गया. इससे आठ हजार झारखंडी युवाओं की नौकरी छीन गई.

ये भी पढ़ें-नक्सल ऑपरेशन में बेगुनाह ग्रामीण की हत्या का मामला, आरोपी CRPF अधिकारी की होगी गिरफ्तारी

वापसी का जताया भरोसा

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि नियुक्तियों को रद्द कर दिया जाय ताकि नए सिरे से नियुक्तियां निकालकर पैसे कमाया जाय. रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह राज्य के एक-एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा की बात है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में उनकी पार्टी राज्य में शानदार वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के लिए राजनीति करती आई है, फिलहाल झारखंड में कानूनों का माखौल उड़ाया जा रहा है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद गिरिडीह पहुंचे रघुवर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गिरिडीह पहुंचे रघुवर दास का भाजपाइयों ने ढोल नगाड़े के साथ अभिन्नदन किया. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.