गिरिडीह/धनबादः उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में झारखंड के अनेक शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है. गिरिडीह व धनबाद में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर यूपी सरकार के प्रति रोष जताया गया. गिरिडीह में जेएमएम की महिला इकाई ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. वहीं जेपी चौक के पास यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका.
इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. महिलाएं व बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है. इस व्यवस्था पर राष्ट्रपति ध्यान दें और यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
इस दौरान झामुमो की महिला नेत्री प्रमिला मेहरा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ी बड़ी बातें करते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार हो रहा है.
हाथरस की घटना के बाद पुलिस का रवैया भी काफी शर्मनाक रहा है. कहा कि इस कांड के दोषियों पर सख्त कार्यवाई होनी चाहिए.
माले ने दिया धरना
हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने तथा योगी सरकार के इस्तीफे की मांग समेत पिछले दिनों सरिया एसडीपीओ के समक्ष हुए आंदोलन के बाद 'ऐपवा' तथा 'आरवाईए' नेताओं पर किए गए मुकदमे की वापसी की मांग को लेकर भाकपा माले द्वारा गिरिडीह मुख्यालय में भी धरना दिया गया.
कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, ऐपवा नेत्री प्रीति भास्कर समेत अन्य ने किया. धरने को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश अपराधियों और बलात्कारियों का सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है फिर भी मुख्यमंत्री योगी बेपरवाह हैं. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मनोवर हसन बंटी, नौशाद अहमद चांद, अखिलेश राज, अशोक तुरी, मनीष वर्मा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः रांची: दशम फॉल में डूबा युवक, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
धनबाद में भी हाथरस दुष्कर्म कांड के खिलाफ कांग्रेस अनुसूचित विभाग द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की मांग की.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि हाथरस में घटी दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रशासन द्वारा सबसे पहले मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई.
मामला प्रकाश में आने के बाद दुष्कर्म और हत्या का धारा इस मामले में जोड़ा गया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पर्दा डालने का काम किया जा रहा है. हत्यारे और बलात्कारियों को बचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरा भी मानवता है तो मोदी और योगी को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए.
वहीं कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल पासवान ने कहा कि यदि पीड़ित लड़की का समय से इलाज किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन ऐसा नही किया गया. नंदलाल पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से इस्तीफे की मांग की है.