गिरिडीह: सरस्वती पूजा के दिन हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में दो गुटों के झड़प में 28 वर्षीय रुपेश पांडेय की हत्या हुई थी. जिसके बाद ना सिर्फ हजारीबाग जिला में बल्कि राज्य के कई जिलों में इस घटना का विरोध किया जा रहा है. गिरिडीह में भी युवाओं ने रुपेश पांडेय की आत्मा की शांति के लिए बगोदर बाजार में कैंडल मार्च निकाला और उसे श्रद्धांजलि दी. इस दौरान युवाओं ने रुपेश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना के विरोध और हत्यारों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर युवाओं ने नाराजगी जताते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें: दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक
रुपेश पांडेय की हत्या के बाद नाराज युवाओं ने नारे के साथ कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान रुपेश पांडेय के हत्यारे को फांसी देने की मांग की गई. बाद में बगोदर बस स्टैंड पहुंचकर दो मिनट का मौन धारण कर युवाओं ने रुपेश पांडेय के आत्मा की शांति की कामना की. युवाओं ने कहा कि रुपेश पांडेय की हत्या कर दी गई है और हत्या के तीन-चार दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. युवाओं ने इस घटना की निंदा की.