ETV Bharat / state

वास्तु विहार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन, सोसायटी में रह रहे लोगों ने वादाखिलाफी का लगाया आरोप - गिरिडीह में प्लॉट की बुकिंग

गिरिडीह की वास्तु विहार कंपनी विवादों में घिर गयी है. वास्तु विहार के खिलाफ उसी सोसायटी में रहनेवाले लोगों ने प्रदर्शन किया है. साथ ही साथ लोगों ने कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है.

protest against Vastu Vihar Company
protest against Vastu Vihar Company
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 4:11 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले में वास्तु विहार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. यह प्रदर्शन वास्तु विहार कॉलोनी में रहनेवाले लोगों ने ही किया है. गुरुवार को सोसायटी में रहने वाले लोगों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने बताया कि वास्तु विहार में जब उनलोगों द्वारा प्लॉट की बुकिंग की गई तो उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के अलावा विभिन्न तरह की सुविधा के संदर्भ में जानकारी दी गई थी. लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स के खिलाफ प्रदर्शन करने गए मजदूरों को पुलिस ने हटाया, कंपनी पर लगाया मनमानी करने का आरोप

उन्हें बताया गया था कि यहां सुरक्षा गार्ड रहेगा, पार्किंग की पूरी सुविधा रहेगी, स्विमिंग पुल की व्यवस्था के साथ-साथ बेहतरीन सड़क भी बनेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस कॉलोनी में रह रहे लोगों को ऐसी सुविधा नहीं मिल रही है. ना ही सुरक्षा के लिए गार्ड है, ना ही गेट, ना स्विमिंग पुल और ना ही पार्क है.

लोगों ने काम करवाया बंद: गुरुवार को लोगों ने ना सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि काम भी बंद करवाया. यहां काम कर रहे मजदूरों को भी रोका. उन्होंने कहा कि सुविधा नहीं मिलेगी तो वे आगे जायेंगे. यहां के लोगों ने बताया कि अभी तक इस कॉलोनी में एक सौ के आसपास मकान बन चुका है. इनमें से कई लोगों की जमीन को निबंधित भी नहीं किया गया है.

प्रबंधन ने कहा जल्द सुधरेगी व्यवस्था: इस दौरान हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. वास्तु विहार प्रबंधन से जुड़े हेमलाल महतो ने लोगों को भरोसा दिया कि सभी सुविधाओं को बहाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों की डिमांड वाजिब है. कुछ कमी के कारण सुविधाएं नहीं दी गई हैं. जल्द से जल्द सभी सुविधाएं सोसायटी में रहनेवाले लोगों को मिल जाएगी.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले में वास्तु विहार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. यह प्रदर्शन वास्तु विहार कॉलोनी में रहनेवाले लोगों ने ही किया है. गुरुवार को सोसायटी में रहने वाले लोगों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने बताया कि वास्तु विहार में जब उनलोगों द्वारा प्लॉट की बुकिंग की गई तो उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के अलावा विभिन्न तरह की सुविधा के संदर्भ में जानकारी दी गई थी. लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स के खिलाफ प्रदर्शन करने गए मजदूरों को पुलिस ने हटाया, कंपनी पर लगाया मनमानी करने का आरोप

उन्हें बताया गया था कि यहां सुरक्षा गार्ड रहेगा, पार्किंग की पूरी सुविधा रहेगी, स्विमिंग पुल की व्यवस्था के साथ-साथ बेहतरीन सड़क भी बनेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस कॉलोनी में रह रहे लोगों को ऐसी सुविधा नहीं मिल रही है. ना ही सुरक्षा के लिए गार्ड है, ना ही गेट, ना स्विमिंग पुल और ना ही पार्क है.

लोगों ने काम करवाया बंद: गुरुवार को लोगों ने ना सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि काम भी बंद करवाया. यहां काम कर रहे मजदूरों को भी रोका. उन्होंने कहा कि सुविधा नहीं मिलेगी तो वे आगे जायेंगे. यहां के लोगों ने बताया कि अभी तक इस कॉलोनी में एक सौ के आसपास मकान बन चुका है. इनमें से कई लोगों की जमीन को निबंधित भी नहीं किया गया है.

प्रबंधन ने कहा जल्द सुधरेगी व्यवस्था: इस दौरान हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. वास्तु विहार प्रबंधन से जुड़े हेमलाल महतो ने लोगों को भरोसा दिया कि सभी सुविधाओं को बहाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों की डिमांड वाजिब है. कुछ कमी के कारण सुविधाएं नहीं दी गई हैं. जल्द से जल्द सभी सुविधाएं सोसायटी में रहनेवाले लोगों को मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.