गिरिडीह: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती (Birsa Munda birth anniversary) और झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day 2022) के उपलक्ष्य पर जिला के कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों को संबोधित किया. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड राज्य स्थापना दिवसः जमशेदपुर में ट्राइबल कॉन्क्लेव का आयोजन, देशभर से जुटेंगे आदिवासी समाज के प्रतिनिधि
इस कार्यक्रम में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उप महापौर प्रकाश सेठ समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के त्याग, बलिदान, आदर्श एवं विचारों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया. यहां 150 लाभुकों के बीच 10 करोड़ की परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया गया.
महानायक बिरसा मुंडा ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया: कार्यक्रम के दौरान बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन एवं जनजातीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. देश की आजादी में उनके त्याग, बलिदान एवं योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. विधायक ने कहा कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ आदिवासी समाज के संरक्षक के रूप में उन्हें ख्याति प्राप्त हुई.
15 नवंबर 2023 को होगा भगवान बिरसा की भव्य मूर्ति का अनावरण: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बलिदानों एवं त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके द्वारा दिए गए सीख को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ताकि एक सकारात्मक समाज का निर्माण किया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित किया गया. दूसरी तरफ बिरसा चौक पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि 15 नवंबर 2023 को भगवान बिरसा की भव्य मूर्ति का अनावरण होगा. उन्होंने कहा कि इस बार धरती आबा के दिन के साथ 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति की खुशी मनाने का भी दिन है.