गिरिडीहः जिले में रामनवमी धूमधाम से मनाई जाती रहा है. रामनवमी के दिन शहर के विभिन्न हिस्सों से अखाड़ा निकलता हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से अखाड़ा नहीं निकलेगा. यह निर्णय गुरुवार को पचम्बा थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में ली गई है.
यह भी पढ़ेंःअपने समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर करेगा कुड़मी विकास मोर्चा, बैठक में लिया फैसला
जिले में कोरोना संक्रमण का बढ़ गया है. संक्रमण का फैलाव नहीं हो इसे लकेर पचम्बा थाने में में थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में बीडीओ सुदेश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन-प्रतिदिन फैल रहा है. इस स्थिति में सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए रामनवमी में जुलूस नहीं निकलेगा. इसके साथ ही एक साथ पांच या उससे अधिक लोग एक जगह इकट्ठा नहीं होंगे. अधिकारियों ने लोगों से कहा कि मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलें. इस मौके पर परसाटांड मुखिया निर्मल वर्मा, शिवशक्ति साह, नरेंद्र सिन्हा, मिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.