बगोदर, गिरिडीह: बगोदर बाजार और आसपास के क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के समस्या का निराकरण किया गया है. बिजली की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं को बहुत जल्द हीं इससे राहत मिलेगी. इसके लिए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने एक अच्छी पहल की है.
विधायक ने बाजार और आसपास के इलाके के लोगों की बेहतर बिजली सुविधा मुहैया कराने के लिए अलग बिजली फीडर बनाने की पहल की है. साथ ही विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया है. विधायक के दिशा-निर्देश मिलने के बाद अधिकारियों की तरफ से अलग फीडर निर्माण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बेडमूका गांव में निषेधाज्ञा लागू, अधिकारियों को मिला निर्देश
अलग फीडर के लिए लगेंगे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
इस संबंध में भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल ने बताया कि बगोदर अलग फीडर के लिए अतिरिक्त 8 से 10 बिजली ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. वर्तमान में बगोदर बाजार में बगोदर पावर सब स्टेशन से बगोदर फीडर से विधुत आपूर्ति की जाती है. बगोदर फीडर से बगोदर बाजार के अलावे अटका, धरगुल्ली, मुंडरो, अड़वारा सहित कई गांवों मे बिजली आपूर्ति की जाती है. कहीं भी तार टूट जाए या किसी तरह का फॉल्ट हो जाने पर उक्त फीडर मे शेड डॉन लेने से एक दिन में कई घंटे बगोदर बाजार मे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है.
लोगों को हो रही है परेशानी
इससे बगोदर बाजार मे बार-बार बिजली कटने से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और बैंकों का काम-काज काफी प्रभावित होता है और आम नागरिकों को भी इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधुत विभाग के वरीय अधिकारीयों से बात कर बगोदर बाजार फीडर को अलग करने का निर्देश दिया. अलग फीडर निर्माण हेतू गुरुवार को विधुत विभाग के एसडीओ, एनसीसी कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य ने बगोदर बाजार का मुआयना किया.