गिरिडीह: आयकर विभाग के सहायक निदेशक इंद्रजीत रविदास ने मोंगिया स्टील के चैयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया के पुत्र हरिंदर सिंह मोंगिया के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. कांड दर्ज होने के बाद गिरिडीह मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इसे लेकर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय कुमार राम मोंगिया स्टील के उस कार्यालय में पहुंचे, जहां की घटना बताई गई थी.
ये भी पढ़ें: मोंगिया स्टील चेयरमैन के बेटे पर मुकदमा, कार्य में बाधा डालने का आरोप
कार्यालय में पूछताछ करने के बाद इसकी रिपोर्ट आधिकारियों को दी गई है. इधर गिरिडीह सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा मोंगिया स्टील के निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पूरे मामले की जांच चल रही है. बता दें कि मोंगिया स्टील में पिछले दिनों आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. यहां सर्च के दौरान डाटा को डिलीट करने का आरोप लगाते हुए आयकर विभाग ने एफआईआर दर्ज कारवाई है.
एफआईआर में क्या है: प्राथमिकी में आयकर अधिकारी ने हरिंदर सिंह मोंगिया पर कम्प्यूटर से व्हाट्सएप डाटा डिलीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मुफ्फसिल थाना इलाके के बुढियाडीह अवस्थित मोंगिया स्टील में आयकर विभाग सर्च और सीज करने की कार्रवाई कर रही थी. यह कार्रवाई कंपनी के निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया के कार्यालय में भी चल रही थी. यहां सर्च के दौरान हरिंदर सिंह मोंगिया का व्हाट्सएप डाटा उसके डेस्कटॉप पर मिला था, जिसे सेव किया गया था. इस डाटा का अध्ययन किया जा रहा था.
डाटा के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच चल रही थी. इस बीच 18 दिसम्बर 2022 की रात 10:40 बजे हरिंदर सिंह अपने ऑफिस के कमरे में बैठे थे और कम्प्यूटर अपने पास रखा था. इसी दौरान व्हाट्सएप डाटा को डिलीट कर दिया. प्राथमिकी में अधिकारी ने हरिंदर सिंह के इस करतूत को आपराधिक षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा है कि हरिंदर ने जानबूझकर इनकम टैक्स एक्ट को तोड़ा है.