गिरिडीहः मतदान केंद्र जाने के लिए वाहन कोषांग से वाहन लेने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी संग मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की घटना में पीठासीन पदाधिकारी शंकर प्रसाद घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वाहन कोषांग में पदस्थापित जनसेवक गजेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. यह घटना गिरिडीह कॉलेज परिसर में हुई.
ये भी पढ़ें-14 मई से झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू, आंकड़ों में जानिए क्या है खास
बताया जाता है कि प्लस टू के पीजी टीचर शंकर प्रसाद को एक मतदान केंद्र का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार को वे मतदान से जुड़ी सामग्री लेने गिरिडीह कॉलेज पहुंचे थे. यहीं पर वाहन कोषांग है, जहां से बार बार पीठासीन पदाधिकारी को वाहन लेने के लिए बुलाया जा रहा था. शंकर भी वाहन कोषांग पहुंचे. चूंकि यहां काफी भीड़ थी और कर्मचारियों को वाहन लेने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. यहीं पर किसी बात को लेकर कोषांग में प्रतिनियुक्तकर्मी गजेंद्र व पीठासीन पदाधिकारी शंकर के बीच मामूली कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसके बाद गजेंद्र ने शंकर के साथ मारपीट की. शंकर के मुताबिक गजेंद्र अचानक वाहन कोषांग से बाहर निकला और उसे पीटने लगा. बाद में उसे कोषांग के अंदर ले जाया गया और अंदर में गजेंद्र तथा दो-तीन पुलिसकर्मी ने उसे बेरहमी से पीटा.
![presiding officer assaulted in vehicle cell In Giridih for panchayat election 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-05-matadankarmi-sang-maarpit-visual-jh10006_13052022175923_1305f_1652444963_518.jpg)