ETV Bharat / state

गिरिडीह में वाहन लेने कोषांग गए पीठासीन पदाधिकारी से मारपीट, आरोपी कर्मचारी निलंबित

गिरिडीह में पीठासीन पदाधिकारी से मारपीट पर डीसी ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. इधर, पीठासीन अधिकारी का कहना है पहले आरोपी ने पीटा, फिर उसके साथियों ने. बाद में शिक्षक का इलाज कराया गया.

presiding officer assaulted in vehicle cell In Giridih for panchayat election 2022
गिरिडीह में वाहन लेने कोषांग गए पीठासीन पदाधिकारी से मारपीट
author img

By

Published : May 13, 2022, 7:21 PM IST

Updated : May 13, 2022, 8:30 PM IST

गिरिडीहः मतदान केंद्र जाने के लिए वाहन कोषांग से वाहन लेने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी संग मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की घटना में पीठासीन पदाधिकारी शंकर प्रसाद घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वाहन कोषांग में पदस्थापित जनसेवक गजेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. यह घटना गिरिडीह कॉलेज परिसर में हुई.

ये भी पढ़ें-14 मई से झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू, आंकड़ों में जानिए क्या है खास

बताया जाता है कि प्लस टू के पीजी टीचर शंकर प्रसाद को एक मतदान केंद्र का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार को वे मतदान से जुड़ी सामग्री लेने गिरिडीह कॉलेज पहुंचे थे. यहीं पर वाहन कोषांग है, जहां से बार बार पीठासीन पदाधिकारी को वाहन लेने के लिए बुलाया जा रहा था. शंकर भी वाहन कोषांग पहुंचे. चूंकि यहां काफी भीड़ थी और कर्मचारियों को वाहन लेने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. यहीं पर किसी बात को लेकर कोषांग में प्रतिनियुक्तकर्मी गजेंद्र व पीठासीन पदाधिकारी शंकर के बीच मामूली कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसके बाद गजेंद्र ने शंकर के साथ मारपीट की. शंकर के मुताबिक गजेंद्र अचानक वाहन कोषांग से बाहर निकला और उसे पीटने लगा. बाद में उसे कोषांग के अंदर ले जाया गया और अंदर में गजेंद्र तथा दो-तीन पुलिसकर्मी ने उसे बेरहमी से पीटा.

देखें पूरी खबर
डीसी ने की त्वरित कार्रवाईः इधर इस मारपीट की जानकारी मिलने पर शिक्षक संघ के नेता मुन्ना कुशवाहा समेत कई शिक्षक पहुंच गए. वाहन कोषांग के बाहर ही घायल शिक्षक के साथ उनके सहयोगी धरने पर बैठ गए. पूरी जानकारी डीसी व एसपी को दी गई. डीसी ने तुरंत ही आरोपी गजेंद्र को निलंबित कर दिया. इधर मारपीट में घायल शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी अधिकारी शंकर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. संघ के पदाधिकारी मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में जा रहे शिक्षक के संग मारपीट करना सीधा अपराध है. अभी घायल शिक्षक का इलाज करवाया जा रहा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
presiding officer assaulted in vehicle cell In Giridih for panchayat election 2022
गिरिडीह में वाहन लेने कोषांग गए पीठासीन पदाधिकारी से मारपीट

गिरिडीहः मतदान केंद्र जाने के लिए वाहन कोषांग से वाहन लेने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी संग मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की घटना में पीठासीन पदाधिकारी शंकर प्रसाद घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वाहन कोषांग में पदस्थापित जनसेवक गजेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. यह घटना गिरिडीह कॉलेज परिसर में हुई.

ये भी पढ़ें-14 मई से झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू, आंकड़ों में जानिए क्या है खास

बताया जाता है कि प्लस टू के पीजी टीचर शंकर प्रसाद को एक मतदान केंद्र का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार को वे मतदान से जुड़ी सामग्री लेने गिरिडीह कॉलेज पहुंचे थे. यहीं पर वाहन कोषांग है, जहां से बार बार पीठासीन पदाधिकारी को वाहन लेने के लिए बुलाया जा रहा था. शंकर भी वाहन कोषांग पहुंचे. चूंकि यहां काफी भीड़ थी और कर्मचारियों को वाहन लेने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. यहीं पर किसी बात को लेकर कोषांग में प्रतिनियुक्तकर्मी गजेंद्र व पीठासीन पदाधिकारी शंकर के बीच मामूली कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसके बाद गजेंद्र ने शंकर के साथ मारपीट की. शंकर के मुताबिक गजेंद्र अचानक वाहन कोषांग से बाहर निकला और उसे पीटने लगा. बाद में उसे कोषांग के अंदर ले जाया गया और अंदर में गजेंद्र तथा दो-तीन पुलिसकर्मी ने उसे बेरहमी से पीटा.

देखें पूरी खबर
डीसी ने की त्वरित कार्रवाईः इधर इस मारपीट की जानकारी मिलने पर शिक्षक संघ के नेता मुन्ना कुशवाहा समेत कई शिक्षक पहुंच गए. वाहन कोषांग के बाहर ही घायल शिक्षक के साथ उनके सहयोगी धरने पर बैठ गए. पूरी जानकारी डीसी व एसपी को दी गई. डीसी ने तुरंत ही आरोपी गजेंद्र को निलंबित कर दिया. इधर मारपीट में घायल शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी अधिकारी शंकर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. संघ के पदाधिकारी मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में जा रहे शिक्षक के संग मारपीट करना सीधा अपराध है. अभी घायल शिक्षक का इलाज करवाया जा रहा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
presiding officer assaulted in vehicle cell In Giridih for panchayat election 2022
गिरिडीह में वाहन लेने कोषांग गए पीठासीन पदाधिकारी से मारपीट
Last Updated : May 13, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.