डुमरी,गिरिडीहः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम 19 जुलाई को गिरिडीह के डुमरी में निर्धारित हुआ है. बुधवार को वे केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. उनके साथ कैबिनेट के सहयोगी उत्पाद और मध निषेध मंत्री बेबी देवी भी रहेंगी.
इसे भी पढ़ें- डुमरी विधानसभा क्षेत्र में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- 1932 हमारा अधिकार, हम इसे लेकर रहेंगे
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व तैयारी में गिरिडीह जिला प्रशासन जुटा है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा लगातार कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं. अधिकारियों संग बैठक भी की जा रही है. बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जा रहा है. इसके साथ ही डीसी द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के लिए कोषांग का गठन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति वितरण, उद्घाटन/शिलान्यास तथा आकर्षक स्टॉल लगाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके साथ ही साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
स्थल का निरीक्षणः जिला डीसी द्वारा डुमरी स्थित कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में सभास्थल, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
इन अधिकारियों को मिला है जिम्माः डीसी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कोषांग का गठन किया है. हरेक कार्यक्रम के लिए अलग अलग पदाधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है. आमंत्रण के लिए डीआरडीए निर्देशक आलोक कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. लाभुकों के मोबिलाइजेशन व मंच का प्रबंधन के लिए उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा को नोडल पदाधिकारी, परिवहन/यातायात, परिसम्पत्ति वितरण एवं योजनाओं का शिल्यानास/उद्घाटन के लिए रोहित सिन्हा (जिला परिवहन पदाधिकारी) को, स्टॉल का प्रबंधन करने के लिए कुंदन कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर-सरिया) को, मीडिया के लिए रश्मि सिन्हा (जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गिरिडीह) को, परिसदन भवन एवं बोड़ो हवाई अडडा प्रबंधन (जिला मुख्यालय) के लिए खोरी महुआ एसडीएम धीरेन्द्र सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.